Women Premier League: महिला प्रीमियर लीग के लिए नीलामी होने वाली है, लेकिन भारतीय टीम का फोकस पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले टी20 विश्व कप के पहले मैच पर है, जिसमें वे अंडर-19 टीम की सफलता को दोहराना चाहेंगे. महिला आईपीएल के लिए नीलामी 13 फरवरी को मुंबई में है, जबकि भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 विश्व कप का मैच 12 फरवरी को यहां होगा. अब इससे पहले ही हरमनप्रीत कौर ने बड़ा बयान दिया है.
हरमनप्रीत ने दिया ये बयान
हरमनप्रीत ने टी20 विश्व कप कप्तानों की प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘नीलामी से पहले हमें काफी महत्वप़ूर्ण मैच खेलना है और हमारा फोकस उसी पर है.’ उन्होंने कहा, ‘यह विश्व कप सबसे महत्वपूर्ण है. हमारा फोकस आईसीसी ट्रॉफी पर है. ये सब चीजें चलती रहती है और एक खिलाड़ी को पता होता है कि उसके लिए क्या अहम है और उसे फोकस कैसे बनाए रखना है.’
उन्होंने कहा, ‘हम इतने परिपक्व हैं कि हमें पता है कि हमारे लिए क्या अहम है.’शेफाली वर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने पिछले महीने पहला अंडर 19 विश्व कप जीता. सीनियर टीम भी इस सफलता को दोहराना चाहती है.
अंडर-19 वर्ल्ड कप से मिला मोटिवेशन
भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा, ‘अंडर 19 विश्व कप देखने के बाद हमें प्रेरणा मिली है. उन्होंने हमें अच्छे प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया है. हम सभी के लिए यह खास पल था और उनकी इस कामयाबी से कई लड़कियों को क्रिकेट खेलने की प्रेरणा मिलेगी, जो हमेशा से हमारा लक्ष्य था.’
भारतीय कप्तान ने उम्मीद जताई कि महिला आईपीएल भारत में महिला क्रिकेट के विकास में उसी तरह योगदान देगा. जैसे महिला बिग बैश या द हंड्रेड ने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में दिया है.
महिला क्रिकेट के लिए बड़ा दिन
उन्होंने कहा, ‘हमारे लिए यह बड़ा दिन है, क्योंकि हम बरसों से इसका इंतजार कर रहे थे. अगले दो तीन महीने काफी महत्वपूर्ण हैं. हमने देखा है कि महिला बिग बैश लीग और द हंड्रेड ने कैसे उन देशों में महिला क्रिकेट के विकास में मदद की है? उम्मीद है कि ऐसा हमारे देश में भी होगा.’
सुपर लीग, महिला बिग बैश लीग, द हंड्रेड खेल चुकी हरमनप्रीत ने कहा, ‘इंटरनेशनल खिलाड़ियों के साथ खेलना अलग तरह का अनुभव है. मुझे जब यह मौका मिला तो यह जीवन बदलने जैसा था. दूसरी लड़कियां भी इसे महसूस कर सकेंगी. यह अपने खेल को बेहतर बनाने का सुनहरा मौका होगा.’
(इनपुट: भाषा)
भारत की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi – अब किसी और की जरूरत नहीं
Srinagar Diary | Apologise for ’16 killings, Omar tells Mehbooba
Former CM and PDP chief Mehbooba Mufti should apologise for aligning with the BJP after contesting the Assembly…

