Sports

Jaydev Unadkat may included in team india playing 11 vs Australia in 1st test | IND vs AUS: 12 साल बाद टीम इंडिया में हुई वापसी, सेलेक्टर्स का जीता दिल; अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मचाएगा कहर



India vs Australia Test Series: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल को देखते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज टीम इंडिया के लिए काफी अहम रहने वाली है. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया हर हाल में इस सीरीज को अपने नाम करना चाहेगी. इस सीरीज का पहला मैच 9 फरवरी से नागपुर में खेला जाएगा. इस मैच में एक ऐसे खिलाड़ी को टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में जगह मिल सकती है, जिसने 12 साल बाद टीम इंडिया में वापसी की थी. ये खिलाड़ी इस समय काफी शानदार फॉर्म में भी है. 
प्लेइंग 11 का हिस्सा बनने का बड़ा दावेदार 
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच में कप्तान रोहित शर्मा टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में 31 साल के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) को शामिल कर सकते हैं. जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) को  बांग्लादेश के दौरे पर भारतीय टेस्ट टीम में जगह मिली थी. इस सीरीज में उन्हें एक मैच खेलने का मौका भी मिला था. बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में जयदेव उनादकट ने 50 रन देकर 2 विकेट लिए जबकि दूसरी पारी में उन्हें एक विकेट मिला था. इससे पहले वह साल 2010 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में टीम इंडिया के लिए टेस्ट मैच खेला था. 
रणजी ट्रॉफी में भी रचा इतिहास 
जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) बांग्लादेश के दौरे से लौटते ही रणजी ट्रॉफी में सौराष्ट्र की टीम के साथ जुड़ गए थे और दिल्ली के खिलाफ मुकाबला खेला था. इस मैच में  जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) ने पहले ही ओवर में अपनी हैट्रिक पूरी की और इतिहास रच दिया था. वह रणजी ट्रॉफी के किसी मैच में पहले ही ओवर में हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज थे. जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) ने भारत के लिए 7 वनडे मैचों में 8 विकेट और 10 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 14 विकेट भी झटके हैं.  घरेलू क्रिकेट के दम पर मिली जगह 
घरेलू क्रिकेट में जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) के आंकड़े काफी शानदार रहे हैं. उन्होंने अभी तक 100 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं. इन मैचों में उन्होंने कुल 373 विकेट हासिल किए हैं. वहीं लिस्ट ए के 116 मैचों में जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) के नाम कुल 168 विकेट दर्ज हैं. 
पहले दो टेस्ट के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव.
भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com – अब किसी और की ज़रूरत नहीं



Source link

You Missed

नींद नहीं आती? 4 एक्यूप्रेशर पॉइंट्स को दबाएं, तुरंत पाएं गहरी-सुकून भरी नींद
Uttar PradeshNov 9, 2025

अग्निवीर भर्ती रैली का आयोजन वाराणसी के रणबांकुरा मैदान में किया गया है, चंदौली के युवाओं को पता है कब उनकी बारी आएगी

चंदौली में शुरू हुई अग्निवीर भर्ती रैली, 14 दिनों तक चलेगी प्रक्रिया चंदौली, 8 नवंबर। वाराणसी के छावनी…

Man Arrested for Murdering Schoolgirl in Ramachandrapuram
Top StoriesNov 9, 2025

रामचंद्रपुरम में एक स्कूली लड़की की हत्या करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।

अंबेडकर कोनासीमा: एक विद्यालय की छात्रा की मौत के पीछे की रहस्य का समाधान हो गया है, जिसका…

Modi Unveils Projects Worth Rs 8,260 Crore in Uttarakhand
Top StoriesNov 9, 2025

उत्तराखंड में 8,260 करोड़ रुपये के परियोजनाओं का अनावरण करते हुए मोदी

देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को उत्तराखंड में 8,260 करोड़ रुपये के परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास…

Scroll to Top