दुबई: T20 World Cup में रविवार को न्यूजीलैंड ने भारत का सपना तोड़ दिया. न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान को 8 विकेट से हरा दिया, जिसके बाद टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप के ग्रुप दौर से ही बाहर हो गई. सोमवार को भारत और नामीबिया का मैच बतौर टी20 कप्तान कोहली की कप्तानी का आखिरी मैच होगा. कोहली ने पहले ही ऐलान किया था कि वह T20 World Cup 2021 के बाद भारत की टी20 कप्तानी छोड़ देंगे. इस बार भारत पहली बार वर्ल्ड कप (टी20 और वनडे) में पाकिस्तान से पराजित हुआ और फिर रही सही कसर न्यूजीलैंड ने पूरी कर दी. शास्त्री और उनके कोचिंग स्टाफ का यह आखिरी मैच होगा. टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद टीम इंडिया, विराट कोहली और सेलेक्टर्स पर काफी सवाल उठ रहे हैं. इस टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का एक खिलाड़ी ऐसा रहा, जो उसके लिए सबसे बड़ा विलेन साबित हुआ.
भारत के लिए सबसे बड़ा विलेन साबित हुआ ये खिलाड़ी
टी20 वर्ल्ड कप 2021 टूर्नामेंट में सूर्यकुमार यादव का घटिया प्रदर्शन टीम इंडिया को ले डूबा. सूर्यकुमार यादव पर भरोसा कर सेलेक्टर्स ने श्रेयस अय्यर जैसे टैलेंटेड बल्लेबाज को टी20 वर्ल्ड कप की मेन टीम इंडिया में नहीं चुना. सूर्यकुमार यादव के घटिया प्रदर्शन की पोल टी20 वर्ल्ड कप में खुल गई. सूर्यकुमार यादव को पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में मौका दिया गया था, लेकिन वह सिर्फ 11 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ अगले मैच में सूर्यकुमार यादव को ड्रॉप किया गया. पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ दोनों ही मैच भारत हार गया. इन 2 मैचों में हार की वजह से ही भारत टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गया. सूर्यकुमार यादव को उनके इस खराब प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया में फिर मौका मिलना मुश्किल है. श्रेयस अय्यर जैसे बल्लेबाज टीम इंडिया में शामिल होने के लिए तैयार बैठे हैं. ऐसे में जल्द ही सूर्यकुमार यादव का करियर खत्म हो सकता है.
टीम इंडिया में जगह का हकदार ये खिलाड़ी
टी20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. इस सीरीज में सूर्यकुमार यादव का टीम इंडिया से पत्ता कट सकता है और श्रेयस अय्यर को फिर से भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल किया जा सकता है. सूर्यकुमार यादव की जगह श्रेयस अय्यर टीम इंडिया में मौका पाने के हकदार हैं, जो बल्ले से हिट हैं. सूर्यकुमार यादव टीम इंडिया के लिए बोझ साबित हो रहे हैं. सूर्यकुमार यादव की जगह श्रेयस अय्यर ने टीम इंडिया में जगह पाने का दावा ठोका है. भारत को अगर न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप की हार का बदला लेना है तो तीन मैचों की टी20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव की छुट्टी कर श्रेयस अय्यर को मौका देना होगा.
टी20 वर्ल्ड कप के बाद ये बड़ी सीरीज खेलेगा भारत
बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच 17 नवंबर से 21 नवंबर के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. टी20 सीरीज के खत्म होने के बाद भारतीय टीम को 25 नवंबर से 7 दिसंबर तक 2 मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेली है. बता दें कि न्यूजीलैंड वही टीम है, जिसको भारत साल 2003 से आज तक ICC टूर्नामेंट्स में नहीं हरा पाया है. बता दें कि भारत के लिए T20 World Cup 2021 बेहद भयानक साबित हुआ है.
टीम इंडिया का मुकाबला सबसे बड़े दुश्मन से होगा
भारत को न्यूजीलैंड ने हराकर टी20 वर्ल्ड कप 2021 से बाहर धकेल दिया था. तीन मैचों की टी20 सीरीज में भारत के पास न्यूजीलैंड से बदला लेने का मौका होगा.
भारत बनाम न्यूजीलैंड सीरीज का पूरा शेड्यूल
3 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज
1. पहला टी20 इंटरनेशनल मैच – 17 नवंबर 2021 – शाम 7 बजे
2. दूसरा टी20 इंटरनेशनल मैच – 19 नवंबर 2021 – शाम 7 बजे
3. तीसरा टी20 इंटरनेशनल मैच – 21 नवंबर 2021 – शाम 7 बजे
2 मैचों की टेस्ट सीरीज
1. पहला टेस्ट मैच – 25-29 नवंबर 2021 – सुबह 9:30 बजे
2. दूसरा टेस्ट मैच – 3-7 दिसंबर 2021 – सुबह 9:30 बजे
Health check-up or politics? Bihar CM Nitish Kumar’s Delhi visit may include Modi–Shah meet
The appointment of five-term MLA from Bihar Nitin Nabin as working national president of BJP has political pandits…

