Uttar Pradesh

बाराबंकी में अचानक फैली जहरीली गैस, दर्जन भर से ज्यादा बच्चे बीमार, 4 की हालत गंभीर 



संजय यादवबाराबंकी में उस वक्त हड़कंप मच गया जब अचानक एक संदिग्ध गैस फैली और लोग बेहोश होकर गिरने लगे. इस संदिग्ध गैस का असर पास में स्थित एक स्कूल में भी हुआ और वहां भी बच्चों की हालत बिगड़ने लगी. जानकारी के मुताबिक कॉलोनी में कबाड़ियों ने अपने गोदाम के पास दवाइयों को जलाया था. जिससे तमाम घरों और स्कूल में संदिग्ध गैस फैल गई. इस हादसे में स्कूल के करीब एक दर्जन बच्चे और आस-पास स्थित कई घरों के लोग बीमार हुए हैं. जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से चार बच्चों की हालत गंभीर होने के चलते उन्हें लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है.

पूरा मामला बाराबंकी जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र में स्थित कमरियाबाग मोहल्ले का है. जहां कबाड़ का काम करने वाले लोगों ने दवाइयां जला दी. दवाइयों के जलते ही आसपास कोई जहरीली गैस फैलने लगी और लोग बेहोश होने लगे. इस गैस का असर वहां स्थित किंग जार्ज इंटर कॉलेज में भी हुआ और वहां भी एक दर्जन से ज्यादा बच्चे बेहोश हो गए. जिन्हें बाराबंकी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.

बदबू फैलते ही होने लगी उल्टीस्कूल के बच्चों ने बताया कि वह अपने क्लास में पढ़ाई कर रहे थे. तभी अचानक तेज बदबू फैली और उन्हें उल्टियां आने लगी. उसके बाद वह सभी बेहोश हो गए. स्कूल की प्रिंसिपल रोमा तिवारी का कहना है कि स्कूल परिसर में अचानक किसी जहरीली गैस के फैलने से बच्चों और स्टाफ की तबीयत खराब होने लगी थी. उन्होंने बताया कि यह गैस कौन सी थी और कहां से आई इसके बारे में उन्हें कुछ पता नहीं चल सका है.

बच्चों का चल रहा है इलाजबाराबंकी जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने बताया किसी गैस के फैलने से यह बच्चे बीमार हुए थे. इन बच्चों का इलाज चल रहा है,जबकि चार की हालत गंभीर होने के चलते उन्हें लखनऊ रेफर किया गया है.

वहीं मौके पर पहुंचे सीओ सिटी नवीन कुमार सिंह ने बताया कि स्कूल के पास कबाड़ का काम करने वाले शेखू, शेर अली और बबलू ने कबाड़ का सामान जलाया था. उसमें कई दवाएं भी थीं. उसी के चलते इनकी तबीयत बिगड़ी है.पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया है और उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Barabanki News, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : February 02, 2023, 15:19 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 9, 2025

गेहूं की खेती के लिए आ गई कमाल की तकनीक, किसानों की बदल जाएगी तकदीर! बंपर होगी उपज, बन जाएंगे मालामाल।

गोरखपुर में कृषि विभाग ने सुपर सीडर और हैप्पी सीडर मशीनों से गेहूं की सीधी बुवाई तकनीक शुरू…

Congress Candidate Naveen Yadav Leads Intense Door-to-Door Campaign in Erragadda
Top StoriesNov 9, 2025

कांग्रेस प्रत्याशी नवीन यादव ने एर्रगड्डा में तीव्र दर-दर-पिचकारी अभियान चलाया

हैदराबाद: कांग्रेस पार्टी के जुबली हिल्स विधायक चुनावी उम्मीदवार नवीन यादव ने एर्रगद्दा विभाग में एक व्यापक दर-दर-पड़…

Scroll to Top