रिपोर्ट- अभिषेक जायसवाल वाराणसी. यूपी के वाराणसी में लगने वाला कूड़ा बाजार इन दिनों सुर्खियों में है. बनारस के घाटों की सीढ़ियों पर ये अनोखा बाजार सजता है और इसमें बिकने वाले सामान इसलिए खास होता है. क्योंकि इसे गंगा से निकलने वाले कूड़े और कचरे से तैयार किया जाता है. घाटों पर सजने वाले इस अनोखे बाजार में घर के सजावटी सामान, सीनरी समेत अन्य चीजें तैयार करता है. बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी और महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के छात्र गंगा स्वच्छता के लिए इस अभियान की शुरुआत की है.बीएचयू (BHU) के स्टूडेंट गौरव मिश्रा ने बताया कि अपने इस अभियान के तहत हम लोगों ने अब तक 6800 किलो प्लास्टिक और कूड़े को गंगा से बाहर निकाला है और उसमें से पाए गए प्लास्टिक के बोतल, कोल्ड ड्रिंक्स के ढक्कन, शीशे के बोतल, जैसे तमाम चीजों को इक्कठा करके सजावटी सामान बनाना शुरू किया. जिससे हम लोगों ने लास्टिक ब्रिक्स, पेन स्टैंड, फ्लावर पॉट, घड़ी, टेबल क्लॉक, पेंटिंग, सीनरी, नाइट लैम्प सहित अन्य सजावटी समानों को तैयार करतें है. तनिष्का ने बताया की हम लोगों ने शीशे के बोतलों पर चित्रकारी की, दफ्तियों पर तस्वीरें बनाई, बोतलों को रंग बिरंगे रंगों से रंगा और प्लास्टिक के बोतलों से बैठने वाला स्टूल तक को बनाया है.अब तक जुड़े हैं 1500 लोगगौरव ने बताया की इस अभियान के तहत अब तक 1500 लोगों को जोड़ा गया है. हर हफ्ते करीब 50 से 60 लोग हमारे इस अभियान में जुड़ते है और गंगा को साफ करने में मदद करते हैं. इस काम के जरिए हम लोग न सिर्फ गंगा को स्वच्छ रख पातें बल्कि अच्छी कमाई भी कर पातें है. उन्होंने बताया कि पहले हमलोग सिर्फ गंगा की सफाई कर कूड़े को निकाल कर फेंक देंते थे. लेकिन फिर हमलोगों ने उसे रीयूज करने के लिए ये आइडिया लगाया जो बेहद सफल और कारगर है और लोग भी इससे जुड़े रहें हैं.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : February 02, 2023, 11:14 IST
Source link
Nod to probe against Zubeen murder accused
GUWAHATI: On the 53rd birth anniversary of music icon Zubeen Garg on Tuesday, the Centre granted the mandatory…

