Uttar Pradesh

फूलों की खेती से बदली किस्‍मत: कभी मजदूरी करने वाला किसान कमा रहा रोजाना 10 हजार, जानें पूरा माजरा



रिपोर्ट – धीरेन्द्र शुक्ला

चित्रकूट. इन दिनों बुंदेलखंड क्षेत्र के चित्रकूट जिले में फूलों की खेती से किसानों के चेहरे खिल उठे हैं. दरअसल धर्मनगरी चित्रकूट में फूलों की खपत काफी अधिक होती है. पहले यह फूल अन्य जनपदों और राज्यों से यहां तक पहुंचते थे, लेकिन अब यहां के किसान स्वयं फूल की खेती कर अच्‍छी कमाई कर रहे हैं. वहीं, जब यह फूल की खेती नहीं करते थे, तब यह दूसरों की खेतों में मजदूरी किया करते थे या दूसरे राज्यों में जाकर मजदूरी का काम करते थे.

दरअसल पठारी क्षेत्र में फसल अच्छी नहीं होती थी और जो भी फसल लगाई भी जाती थी, वह अन्ना प्रथा के कारण खराब हो जाती थी. इस वजह से यहां के किसानों ने फूल की खेती करने की सोची और अब यह सफल भी है. पहले बाहर से फूल आने के कारण श्रद्धालुओं को महंगे फूल खरीदने पड़ते थे, लेकिन अब चित्रकूट के किसान फूलों की खेती कर रहे हैं. इस वजह से श्रद्धालुओं को कम पैसे में फूल मिल जाते हैं. एक तरफ किसान अच्‍छीआमदनी होने प्रसन्न नजर आ रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ श्रद्धालु भी अपने आराध्य की आराधना में आसानी से फूल चढ़ा रहे हैं.

क्या कहते हैं किसान?किसान के विजय सिंह कहते हैं कि बुंदेलखंड काफी पिछड़ा इलाका है और बुंदेलखंड में अन्ना प्रथा अधिक हैं. अन्य फसलों में काफी दिक्कत होती थी, इसलिए फूलों की खेती हमको बेहतर लगी. सबसे खास बात यह है कि धर्मनगरी होने की वजह से चित्रकूट में फूलों की खपत अधिक रहती है. पहले हम मजदूरी करते थे, उसमे हमें फायदा नहीं दिखा. जब से हम फूलों की खेती करने लगे हैं, तो 5 से 10 हजार प्रतिदिन कमा लेते हैं. किसान विजय सिंह फूलों की खेती करीब तीन बीघा करते हैं . उनका कहना है कि जबसे वह फूलों की खेती करने लगे हैं तब से वह अन्य किसानों को भी फूल की खेती करने की सलाह देने लगे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Chitrakoot News, Farmer, FarmingFIRST PUBLISHED : February 01, 2023, 17:15 IST



Source link

You Missed

Trump warns of World War III as Russia-NATO tensions spike over Ukraine
WorldnewsSep 21, 2025

ट्रंप ने चेतावनी दी कि रूस-नाटो के बीच यूक्रेन पर तनाव बढ़ने पर तीसरा विश्व युद्ध हो सकता है

नाटो के वायु सीमा उल्लंघन में तेजी से वृद्धि ने सुरक्षा विशेषज्ञों को चिंतित किया है कि मॉस्को…

बिना खर्च जैविक तरीके से भिंडी उगाएं, जानें तरीका और कमाई भी होगी जबरदस्त
Uttar PradeshSep 21, 2025

भारतीय रेलवे: नवरात्रि मेले में श्रद्धालुओं के लिए रेलवे का तोहफा, देखें मैहर स्टेशन पर रूकेंगी यह ट्रेनें

नवरात्रि के अवसर पर रेलवे की विशेष व्यवस्था, मैहर स्टेशन पर 10 ट्रेनें रुकेंगी, श्रद्धालुओं को मिलेगी बड़ी…

ABVP Sweeps Hyderabad University Students' Union Polls
Top StoriesSep 21, 2025

एबीवीपी ने हैदराबाद विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनावों में भारी जीत हासिल की

हैदराबाद: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) की पैनल ने हैदराबाद विश्वविद्यालय (यूओएच) छात्र संघ चुनावों में 2025-26 के…

Scroll to Top