Sports

भारत को टी-20 वर्ल्ड कप में दिया था बड़ा घाव, अब उसकी ही दुल्हन बनेंगी Shahid Afridi की ये खूबसूरत बेटी



कराची: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) की बड़ी बेटी अक्शा लाइमलाइट से दूर रहती हैं, लेकिन उनकी खूबसूरती के बहुत से चर्चे सोशल मीडिया पर देखने को मिल जाते हैं. शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) की बड़ी बेटी अक्शा की शादी बहुत जल्द उनके ही देश के स्टार क्रिकेटर शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Shah Afridi)  से होगी. 21 साल के शाहीन शाह अफरीदी मौजूदा समय में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार गेंदबाजों में शुमार हैं, जो अपने देश के लिए टेस्ट, वनडे और टी-20 तीनों ही फॉर्मेट में क्रिकेट खेलते हैं. 
टी-20 वर्ल्ड कप में भारत को दिया था घाव
जल्द ही शाहीन शाह अफरीदी पाकिस्तान के दिग्गज ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी के दामाद बन जाएंगे. शाहीन शाह अफरीदी वही गेंदबाज हैं, जिन्होंने इस बार टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में भारत को बड़ा घाव दिया था. शाहीन शाह अफरीदी ने भारत के खिलाफ मैच में रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल को आउट कर पूरी बाजी पलट दी थी. शाहीन ने भारत के खिलाफ तीन विकेट लेकर न सिर्फ उसे पहली हार की तरफ धकेला बल्कि टूर्नामेंट की दशा ही बदल दी. भारत पहली बार वर्ल्ड कप जैसे टूर्नामेंट में पाकिस्तान के खिलाफ मैच हार गया. फिर न्यूजीलैंड के खिलाफ भी हार ने उसे टूर्नामेंट से आउट कर दिया. 2012 टी-20 वर्ल्ड कप के बाद ये पहला मौका है, जब भारतीय टीम किसी ICC टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह नहीं बना पाई.
  
अफरीदी की पांच बेटियां
आपको बता दें कि शाहिद अफरीदी की पांच बेटियां हैं. अफरीदी की पांच बेटियां- अक्शा, असमारा, अंशा, अज्‍वा और अरवा है. अक्शा शाहिद अफरीदी की बड़ी बेटी हैं. अक्शा 20 साल की हैं. अक्शा का जन्‍म 15 दिसंबर 2001 को हुआ था. अक्शा अपनी खूबसूरती के कारण चर्चा में रहती हैं. शाहिद अफरीदी अपनी बेटियों को लाइमलाइट से दूर ही रखते हैं. वैसे पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के मैचों में कई बार शाहिद अफरीदी की बेटियां स्टेडियम में नजर आ चुकी हैं. 
शाहिद अफरीदी ने मामा की बेटी से रचाई थी शादी
20 साल की उम्र में खुद शाहिद अफरीदी ने अपने मामा की बेटी नादिया के साथ निकाह किया था. तब से वे एक-साथ हैं. नादिया एक बहुत ही रिर्जव्ड हैं, जिनको कभी भी शाहिद के साथ मैच के दौरान नहीं देखा गया. यह दंपती अक्शा, असमारा, अंशा, अज्‍वा और अरवा नाम की 5 बेटियों के माता-पिता हैं. 

शाहीन अफरीदी का करियर 
शाहीन अफरीदी ने पाकिस्तान के लिए 2018 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था. 2000 में जन्मे शाहीन देश के लिए तीनों फॉर्मेट में खेल रहे हैं. शाहीन अफरीदी ने पाकिस्तान के लिए अब तक 19 टेस्ट, 28 वनडे इंटरनेशनल और 35 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. शाहीन अफरीदी ने टेस्ट में 76, वनडे में 53 और टी20 में 38 विकेट अपने नाम किए हैं. 



Source link

You Missed

Women's heart attacks often misdiagnosed, Mayo Clinic study reveals
HealthSep 24, 2025

महिलाओं में हृदयाघात अक्सर गलत रूप से निदान किया जाता है, मेयो क्लिनिक की एक अध्ययन में खुलासा

न्यूयॉर्क – हृदयाघात के दौरान, हृदयाघात के कारणों को समझना बहुत महत्वपूर्ण है। हाल ही में एक अध्ययन…

शाहरुख के नेशनल अवॉर्ड जीतने पर भावुक हुईं गौरी खान, पति के नाम लिखा पोस्ट
Uttar PradeshSep 24, 2025

जौनपुर की मां शीतला चौकियां धाम में नवरात्र में उमड़ती है भक्तों की भीड़, जानें इसकी मान्यता और महत्व।

जौनपुर का मां शीतला चौकियां धाम में नवरात्र में उमड़ती है भक्तों की भीड़ जौनपुर जनपद का प्राचीन…

Scroll to Top