नई दिल्ली. UPPSC Exam: सम्मिलित राज्य कृषि सेवा 2020 की मुख्य परीक्षा (मेंस) की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. इसके साथ ही एग्जाम का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया गया है. परीक्षा का आयोजन 26, 27 और 28 नवंबर को सुबह 9.30 से दोहपर 12.30 बजे तक और दोपहर 2 से 5 बजे तक किया जाएगा. इसके लिए जल्द ही प्रवेश पत्र जारी किया जाएगा. परीक्षा का आयोजन उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) प्रयागराज और लखनऊ के द्वारा किया जाएगा. फिलहाल परीक्षा केंद्रों का निर्धारण किया जा रहा है.
बता दें कि यह भर्ती परीक्षा 564 पदों को भरने के लिए आयोजित की जानी है. इसके लिए 73792 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. इनमें से 1393 अभ्यर्थियों को प्रारंभिक परीक्षा में सफलता मिली थी. प्रारंभिक लिखित परीक्षा में 38,045 अभ्यर्थी शामिल हुए थे. बता दें कि प्रारंभिक परीक्षा में सफल होने वाले 1393 अभ्यर्थी अब मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे. इसके लिए परीक्षा कार्यक्रम इस प्रकार से है.
26 नवंबर – सुबह 9.30 से 11.30 बजे तक सामान्य हिंदी व निबंध परंपरागत व अनिवार्य विषय की परीक्षा होगी.
27 नवंबर – सुबह 9.30 से 11.30 बजे तक कृषि (विकास शाखा) व वैकल्पिक विषय वरिष्ठ प्राविधिक सहायक ग्रुप ए (विकास शाखा) पद के लिए. दोपहर 2 से 5 में (शस्य शाखा) पद के लिए, वरिष्ठ प्राविधिक सहायक ग्रुप ए (वनस्पति शाखा), वरिष्ठ प्राविधिक सहायक ग्रुप ए (पौध संरक्षक शाखा), वरिष्ठ प्राविधिक सहायक ग्रुप ए (रसायन शाखा) की परीक्षा होगी.
28 नवंबर – सुबह 9.30 से 11.30 बजे तक खाद्य विज्ञान वैकल्पिक विषय प्रधानाचार्य, राजकीय खाद्य विज्ञान प्रशिक्षण केंद्र/खाद्य प्रसंस्करण अधिकारी श्रेणी 2 और दोपहर 2 से 5 में कृषि, वैकल्पिक विषय जिला उद्यान अधिकारी श्रेणी 2 (ग्रेड 1) पद के लिए परीक्षा आयोजित होगी.
यह भी पढ़ें – India Post Recruitment 2021: 10वीं, 12वीं पास भारतीय डाक में बिना परीक्षा के पा सकते हैं नौकरी, बस होनी चाहिए ये योग्यता, 81000 से अधिक होगी सैलरीFCI Recruitment 2021: 8वीं पास के लिए FCI में इन पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, जल्द करें आवेदन, 64000 होगी सैलरी पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
Source link
Indian Bank cashier gets life term for Rs 1.85 crore fraud; five others sentenced 10 years in Firozabad
FIROZABAD: A local court has sentenced a cashier of an Indian Bank branch to life imprisonment and five…

