Health

malaika arora khan drinks chicken soup in diet to reduce weight loss tips | डाइट में मलाइका अरोड़ा खान पीती हैं चिकन सूप, वेट लॉस के लिए है पर्फेक्ट



Malaika Arora Khan Weight Loss Tips: अधिक वजन बढ़ने के कई कारण होते हैं. जैसे कम एक्टिविटी करना, जंक फूड का ज्यादा सेवन, कोई एक्सरसाइज न करना आदि. ऐसे में लोग वजन बढ़ जाने के बाद तरह-तरह के टिप्स की तलाश में रहते हैं, कि कैसे उनका वजन घट जाए और वह पहले की तरह स्लिम-फिट दिखने लगें. हालांकि, फिटनेस की बात आते ही बॉलीवुड की मलायका अरोड़ा खान का चेहरा और फिगर सबसे पहले दिमाग में आता है. मलायका अपने शरीर को मेंटेन रखने के लिए कई तरह की एक्सरसाइज और योगा करती हैं. उन्होंने कई लोगों को फिट और हेल्दी रहने की प्रेरणा दी है. वहीं उनके कुछ वजन कम करने के टिप्स असरदार होते हैं. 
जो लोग वजन कम करने की जद्दोजहेद में लगे रहते हैं, वह मलायका की डाइट फॉलो कर सकते हैं. जी हां, मलायका अपनी डाइट में चिकन सूप पीती हैं. उनका मानना है, कि चिकन सूप पीने से वेट लॉस में मदद मिलती है. हाल ही में बॉलीवुड की फिटनेस क्वीन मलायका अरोड़ा ने चिकन सूप के बारे में एक स्टोरी शेयर की थी. तो आप भी वजन घटाने के लिए इस चिकन सूप को अपनी डाइट का हिस्सा बना सकते हैं. आइए जानें इसे बनाने का तरीका…
चिकन सूप बनाने का तरीका 
चिकन सूप बनाने के लिए सबसे पहले कच्चे चिकन को अच्छी तरह से पानी से धो लें. उसके बाद चिकन को प्रेशर कूकर में पानी डालकर दो सीटी लगा दें. जब कूकर की भांप निकल जाएं, तो इसे खालें और चिकन को श्रेड कर लें. अब एक पैन में तेल डालें. तेल गर्म हो जाए, तो इसमें अदरक और लहसुन के पेस्ट को 30 सेकेंड के लिए भूनें. अब पैन में गाजर, पालक, हरी प्याज और काली मिर्च डालें. इसे 2 से 3 मिनट तक पकाएं. इसके बाद पैन में चिकन डालें और थाड़ा पानी डालकर उबाल आने दें. अब ऊपर से इसमें हरी प्याज़, थाइम और हरी मिर्च डाल कर गार्निश करें और गरमागरम खाएं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com – अब किसी और की ज़रूरत नहीं.



Source link

You Missed

Who Is James Redford? Facts About Robert’s Son Who Died At 58 – Hollywood Life
HollywoodSep 16, 2025

जेम्स रेडफोर्ड कौन है? रॉबर्ट के बेटे के बारे में तथ्य जो 58 वर्ष की आयु में मर गए – हॉलीवुड लाइफ

जेम्स “जेमी” रेडफोर्ड की जिंदगी और विरासत आज भी जीवित है। फिल्म निर्माता, कार्यकर्ता और अभिनेता रॉबर्ट रेडफोर्ड…

authorimg
Uttar PradeshSep 16, 2025

लकड़ी का सूप, अनाज भी साफ, दरिद्रता भी, मॉडर्न दौर में भी कायम है परंपरा, आज भी खरीद रहे लोग, जानिए कैसे होता है तैयार।

फर्रुखाबाद में आज भी जीवित है परंपरा और संस्कृति की वो झलक जो सैकड़ों साल पुरानी है. यहां…

Scroll to Top