Uttar Pradesh

Varanasi News: स्ट्रीट डॉग्स को ले रहे हैं गोद तो वाराणसी नगर निगम फ्री में देगा ये सुविधा



वाराणसी: यूपी के तमाम जिलों में आवारा कुत्तों के काटने की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. खूनी जबड़ों के बढ़ते आतंक के बीच वाराणसी नगर निगम ने अनोखा कदम उठाया है. फरवरी महीने से नगर निगम डॉग लवर्स और उनसे जुड़ी संस्थाओं को आवारा कुत्तों को गोद लेने के लिए प्रेरित करेगा. इसके साथ ही उन्हें कई सुविधाएं भी मुहैया कराएगा. माना जा रहा है कि इस अनोखी पहल से कुत्ते के काटने की घटनाओं में कमी आएगी.नगर निगम के पशु चिकित्सा अधिकारी अजय प्रताप सिंह ने बताया कि जो भी लोग आवारा कुत्तों के लिए शेल्टर होम चलाते हैं या उन्हें गोद लेते हैं, नगर निगम की ओर से उन कुत्तों को फ्री मेडिकल सुविधा के साथ ही टीकाकरण भी मुफ्त में किया जाएगा. इससे लोगों या संस्थाओं पर ज्यादा बोझ नहीं पड़ेगा. इसके अलावा और भी लोगों को इसके लिए नगर निगम प्रेरित करेगा.इस पूरे अभियान से सड़कों पर आवारा कुत्तों के कारण होने वाले एक्सीडेंट की घटना में भी कमी आएगी. इसके अलावा कुत्तों के काटने की वारदातें भी कम होंगी. बताते चलें कि बीते 10 दिनों में करीब 800 लोगों को आवारा कुत्तों ने अपना शिकार बनाया है.अवैध ब्रीडिंग सेंटर पर होगी कार्रवाईइसके अलावा शहर के नगर निगम क्षेत्र में चलने वाले अवैध ब्रीडिंग सेंटर पर भी नगर निगम शिकंजा कसने जा रहा है. इसके तहत शहर में अभियान चलाकर ऐसे ब्रीडिंग सेंटर पर कार्रवाई की जाएगी. नगर निगम ने ऐसे सभी लोगों से ब्रीडिंग सेंटर के लाइसेंस बनवाने के लिए अपील भी की है. अभियान के दौरान ऐसे अवैध सेंटर पकड़े जाने पर कार्रवाई भी होगी.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : January 31, 2023, 21:53 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 5, 2025

आज का वृषभ राशिफल: बिजनेस में सोच-समझकर करें फैसला, लव लाइफ में जरा संभलें, जानें वृषभ राशि वालों के लिए कैसा रहेगा बुधवार।

वृषभ राशि वालों के लिए बुधवार का दिन खास रहने वाला है। कार्तिक पूर्णिमा के दिन अश्विनी नक्षत्र…

Scroll to Top