नोएडा. बीते दिनों नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की मेट्रो में एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें एक लड़की बॉलीवुड की मशहूर फिल्म भुलभुलैया की पात्र मंजूलिका की भेष में लोगों को डराती दिख रही थी. लोगों ने पहले सोचा कि यह कोई इंस्टा रील है, लोगों ने इसको जमकर शेयर किया. क्या आपको पता है असल जिंदगी में वह लड़की क्या करती है? उसका नाम क्या है? मंजुलिका की भेष में वायरल उस लड़की का नाम प्रिया गुप्ता है. वह असल में फिजियोथेरेपिस्ट है.न्यूज 18 लोकल से बात करते हुए प्रिया बताती हैं कि वो मूल रूप से बरेली की रहने वाली हैं. बरेली में ही अपनी शुरुआती पढ़ाई भी पूरी की हैं. उसके बाद वह आगे की पढ़ाई के लिए गाजियाबाद आ गईं. गाजियाबाद में फिजियोथेरेपी का कोर्स किया. लेकिन साथ ही साथ समय निकाल कर एक्टिंग और मॉडलिंग की प्रैक्टिस भी करती हैं. प्रिया बताती है कि मैं बचपन से ही पढ़ने में तेज थी, लेकिन मन एक्टिंग और मॉडलिंग में लगता था. लेकिन पढ़ाई तो करनी ही थी इसलिए मैंने फिजियोथैरेपी का कोर्स किया था. अभी छह साल से मैं एक्टिंग और मॉडलिंग में एक्टिव हूं.वो बताती हैं कि वह जो वीडियो वायरल हुआ था वह 22 दिसंबर को एक ऐड शूट के लिए किया गया था, उसी का एक छोटा से वीडियो किसी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया उसके बाद वीडियो वायरल हो गया.प्रिया गुप्ता दो भाई बहन हैं. उनके पिता व्यापारी हैं और गाजियाबाद में ही काम करते है. प्रिया बताती हैं कि जिस दिन वीडियो वायरल हुआ था. उस दिन मेरे दोस्तों और रिश्तेदारों ने ही मुझे वीडियो भेजा था. घर के लोग बहुत सपोर्ट करते हैं. पापा-मम्मी, भाई सभी मुझे अपने सपने को पूरा करने के लिए रोकते नहीं है. वो बताती हैं कि मैने कई वेब सीरीज और टीवी ऐड में काम किया है. अभी आगे भी कई बड़े प्रोजेक्ट पर काम कर रही हूं.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : January 31, 2023, 20:01 IST
Source link
मशरूम की खेती सिखा रहा कानपुर कृषि विश्वविद्यालय, जानें बटन से लेकर मिल्की तक को उगाने की ट्रिक
Last Updated:December 14, 2025, 21:06 ISTMushroom production training kanpur : गांव हो या शहर, दोनों जगह इसकी मांग…

