India vs New Zealand 3rd T20: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का तीसरा मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 1 फरवरी को खेला जाएगा. सीरीज अभी 1-1 से बराबरी पर है. टीम इंडिया अभी तक हार्दिक पांड्या की कप्तानी में टी20 सीरीज नहीं हारी है. ऐसे में सीरीज जीतने के लिए कप्तान हार्दिक प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकते हैं. आइए जानते हैं, कैसी हो सकती है तीसरे टी20 मैच की प्लेइंग इलेवन?
इस ओपनर को मिलेगा मौका!
न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में शुभमन गिल (Shubman Gill) बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए हैं. उनके बल्ले से रन निकलना मुश्किल हो गए. ऐसे में तीसरे टी20 मैच में कप्तान हार्दिक पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को मौका दे सकते हैं. पृथ्वी बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. घरेलू क्रिकेट में उन्होंने असम के खिलाफ 379 रनों की पारी खेली और सभी का दिल जीत लिया. ऐसे में वह ईशान किशन (Ishan Kishan) के नए ओपनिंग पार्टनर बन सकते हैं.
तीसरे नंबर के लिए राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) को अपनी काबिलियत दिखाने का एक और मौका मिल सकता है.
ऐसा रह सकता है मिडिल ऑर्डर
चौथे नंबर पर सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को मौका मिलना तय लग रहा है. वह मैदान के किसी भी कोने में स्ट्रोक लगा सकते हैं. पांचवें नंबर पर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) उतरेंगे. हार्दिक ने अभी तक न्यूजीलैंड के खिलाफ गेंद और बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन किया है. वहीं, छठे नंबर के लिए दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) को मौका मिल सकता है. दीपक ने स्पिन गेंदबाजी से प्रभावित किया है.
इन गेंदबाजों ने दिखाया दम
तीसरे टी20 मैच में तेज गेंदबाजी आक्रामण की जिम्मेदारी अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) और शिवम मावी (Shivam Mavi) को सौंपी जा सकती है.वहीं, हार्दिक पांड्या तीसरे तेज गेंदबाज की भूमिका निभाएंगे. ऑलराउंडर के तौर पर वॉशिंगटन सुंदर को जगह मिल सकती है. कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) और युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की जोड़ी दोबारा प्लेइंग इलेवन में दिखाई दे सकती है.
तीसरे वनडे मैच के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन:
हार्दिक पांड्या (कप्तान), ईशान किशन, पृथ्वी शॉ, सूर्यकुमार यादव, राहुल त्रिपाठी, दीपक हुड्डा, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, शिवम मावी.
भारत की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi-अब किसी और की ज़रूरत नहीं
UP presents Rs 24,497 crore supplementary budget for 2025–26; boosts infra, welfare spending
LUCKNOW: The Uttar Pradesh government on Monday presented a supplementary budget of Rs 24,496.98 crore for the financial…

