दुबई: टी-20 वर्ल्डकप में रविवार का दिन भारतीय फैंस के लिए बेहद दर्दनाक रहा. न्यूजीलैंड की अफगानिस्तान पर जीत के साथ ही भारत टी-20 वर्ल्डकप 2021 टूर्नामेंट से बाहर हो गया. रविवार को ही टी-20 वर्ल्डकप 2021 के सेमीफाइनल की पूरी लाइनअप तय हो गई थी.
इन 4 टीमों के बीच होगी टक्कर
टी-20 वर्ल्डकप के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीमों में पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड शामिल हैं. बता दें कि टी-20 वर्ल्डकप 2021 का पहला सेमीफाइनल 10 नवंबर को खेला जाएगा जबकि 11 नवंबर को दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा. टी-20 वर्ल्डकप 2021 का फाइनल मुकाबला 14 नवंबर को खेला जाएगा.
सेमीफाइनल का पूरा शेड्यूल
10 नवंबर: सेमीफाइनल 1 – इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड11 नवंबर: सेमीफाइनल 2 – ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान
टीम इंडिया का सफर थमा
टीम इंडिया की बात करें तो टी-20 वर्ल्डकप में उसका सफर थम गया है. सोमवार को भारत और नामीबिया का मैच होना है, लेकिन अब यह केवल औपचारिक मात्र ही रह गया है. रवि शास्त्री और विराट कोहली की जोड़ी टीम के टी-20 वर्ल्डकप में सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर होने के बाद अब सोमवार को नामीबिया के खिलाफ सुपर 12 के अंतिम लीग मैच में जीत के साथ अपना अभियान समाप्त करने की कोशिश करेगी.
2012 के बाद हुआ ऐसा
भारतीयों की यह निराशा समझी जा सकती है, क्योंकि 2012 के बाद यह पहला अवसर है जबकि भारत अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के किसी टूर्नामेंट के नॉकआउट में जगह नहीं बना पाया. भारतीय खिलाड़ियों की निगाहें भी अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के मैच पर टिकीं थीं, लेकिन उन्हें मैच की पहली पारी के बाद ही पता चल गया था कि उन्हें जल्द ही स्वदेश के लिए उड़ान पकड़नी होगी. इससे उन्हें लंबे समय बाद बायो बबल से बाहर रहने का मौका मिलेगा.
Woman shot at inside Gurugram club for refusing marriage proposal
GURUGRAM: A 25-year-old woman was shot at inside a club in Gurugram after she allegedly refused a marriage…

