पहाड़ी मिठाइयों का अपना अलग ही खास स्वाद होता है. मेले में बाल मिठाई, सिंगोड़ी, अरसा जैसी तमाम मिठाई ने लोगों का दिल जीता. मिठाई की स्टॉल पर अच्छी खासी भीड़ दिखी. पहाड़ के मोटे अनाज को सुपरफूड भी कहा जाता है. इन अनाजों को मेले में भी रखा गया है. मेले में आने वाली जनता इस पौष्टिक आहार को भी पसंद कर रहे थे. इनमें भट की चुटकानी, डुबके, बेडू की रोटी, चटनी और गहत की दाल आदि शामिल है.
Source link
Rob Jetten Poised to be Netherlands’ First Openly Gay PM
THE HAGUE: Dutch centrist party leader Rob Jetten, 38, revamped his image on the campaign trail from nagging…

