Sports

ind vs nz 2nd t20 spinners bowl 30 over in t20 match world record kuldeep deepak hooda chahal | IND vs NZ: कीवी कप्तान ने ‘चुराया’ हार्दिक का प्लान, दूसरे T20 मैच में बना ये बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड



India vs New Zealand 2nd T20: भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में 6 विकेट से जीत दर्ज की. इसी के साथ टीम इंडिया ने सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली. टीम इंडिया की तरफ से गेंदबाजों ने कमाल का खेल दिखाया. भारतीय बॉलर्स की वजह से ही न्यूजीलैंड टीम मैच में 99 रन ही बना सकी. इस मैच में स्पिनर्स के द्वारा के एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया गया है. आइए जानते हैं, इसके बारे में. 
कप्तान हार्दिक ने लिया था ये फैसला 
न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सेंटनर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जो कि बिल्कुल गलत साबित हुआ. भारतीय गेंदबाजों की कसी हुई बॉलिंग के सामने कीवी बल्लेबाज टिक नहीं पाए और पूरे 20 ओवर खेलने के बाद 8 विकेट के नुकसान पर 99 रन ही बना पाए. लखनऊ के इकाना स्टेडियम की पिच स्पिनर्स को सपोर्ट कर रही है. ऐसे में कप्तान हार्दिक पांड्या ने 13 ओवर भारतीय स्पिनर्स से करवाए. 
कुलदीप यादव और दीपक हुड्डा ने चार-चार ओवर किए. वहीं, युजवेंद्र चहल ने 2 ओवर और वॉशिंगटन सुंदर ने मैच में कुल 3 ओवर फेंके. इस तरह से भारतीय स्पिनर्स ने मैच में कुल 13 ओवर किए और 4 विकेट चटकाए. 
सेंटनर ने किया ये काम 
न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सेंटनर भारतीय कैप्टन हार्दिक से एक कदम आगे निकल गए. उन्होंने अपने स्पिनर्स से कुल 17 ओवर में करवाए. आखिरी ओवर में टीम इंडिया को जीत के लिए 6 रनों की जरूरत थी. तब सूर्यकुमार यादव ने चौका लगाकर टीम को जीत दिला दी. 
मैच में बना ये वर्ल्ड रिकॉर्ड 
दूसरे टी20 मैच में भारत और न्यूजीलैंड के स्पिनर्स ने कुल 30 ओवर किए, जो टी20 क्रिकेट में एक रिकॉर्ड है. इससे पहले किसी टी20 मैच में स्पिनर्स ने 30 ओवर नहीं किए थे. इस मैच में स्पिनर्स ने 179 गेंद डाली, जो कि एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है. इससे पहले एक T20I मैच में सर्वाधिक 168 गेंद स्पिनर्स ने फेंकी थी. ये मैच बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच खेला गया था.
दूसरे टी20 मैच में गेंदबाजों के दबदबे का आलम इस बात से लगाया जा सकता है कि पूरे मैच में एक भी छक्का नहीं लगा. जबकि दोनों ही टीमों के पास टी20 क्रिकेट के महारथी बल्लेबाज मौजूद थे.  
भारत की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi – अब किसी और की ज़रूरत नहीं



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 4, 2025

हारम-हलाल खाना: इस्लाम में हारम और हलाल क्या है? खाने को लेकर हैं बेहद सख्त नियम, यहां जानिए सबकुछ

अलीगढ़ के चीफ मुफ्ती मौलाना चौधरी इफराहीम हुसैन ने बताया कि इस्लाम में हलाल खाना और हलाल कमाई…

Bombay HC Clears Way for 26/11 Handler Abu Jundal’s Trial to Resume
Top StoriesNov 4, 2025

बॉम्बे हाईकोर्ट ने 26/11 के हैंडलर अबू जुंदल के मामले के मुकदमे को फिर से शुरू करने के लिए रास्ता साफ किया है।

मुंबई: 26/11 मुंबई आतंकवादी हमलों में शामिल 10 आतंकवादियों को हिंदी और स्थानीय व्यवहार की शिक्षा देने वाले…

PM’s ‘katta’ jibe draws Kharge, Priyanka flak
Top StoriesNov 4, 2025

प्रधानमंत्री का ‘कट्टा’ जुबानी हमला खarge और प्रियंका वाड्रा को निशाने पर ले गया

पटना: कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खARGE और पार्टी के सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र…

Scroll to Top