रिपोर्टर- अंजलि सिंह राजपूतलखनऊ. अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप फाइनल में रविवार को इंग्लैंड को टीम इंडिया ने हराकर इतिहास रच दिया. इंग्लैंड की टीम महज 68 रन पर ऑल आउट हो गई. भारत ने तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. इस शानदार जीत में 19 साल की अर्चना देवी का भी बेहद अहम रोल रहा.  उन्होंने 3 ओवर में 17 रन देकर 2 विकेट लिए. टूर्नामेंट में उन्होंने कुल 8 विकेट लिए. अर्चना उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के एक छोटे से गांव से आती हैं.ॉ

देश का नाम रौशन करने वाली इस बेटी के लिए यहां तक का सफर आसान नहीं था. अर्चना देवी की मां‌ सावित्री देवी के मुताबिक उन्हें अपनी बेटी को यहां तक पहुंचाने में बहुत ताने सुनने पड़े थे. मां का कहना है कि उनके पति की कैंसर से मौत हो गई थी. पिता का साया बचपन में ही अर्चना के सिर से हट गया था. उन्होंने बताया कि बेटे की सांप काटने से मौत हो जाने के बाद गांव के ही लोग उन्हें डायन कहने लगे. इसके बाद वह किसान बन गईं ताकि बेटी जिंदगी में कुछ कर सके.

ऐसे बदली किस्मतउन्होंने बेटी को कस्तूरबा गांधी स्कूल में दाखिला दिलवाया. यहीं से अर्चना की किस्मत पलट गई. क्योंकि यहां पर अर्चना को टीचर पूनम गुप्ता का सहारा मिला. उन्होंने अर्चना की मां से बात करके इसे एक अच्छा खिलाड़ी बनाने की बात कही और अपने साथी से ट्रेनिंग सेंटर ले आई. रिश्तेदारों ने भी बेटी को स्कूल की टीचर पूनम गुप्ता के साथ भेजने का भी विरोध किया था. यही नहीं उन्होंने बताया कि लोग कहते थे कि उन्होंने अपनी बेटी को गलत धंधे में डाल दिया. लड़की को बेच दिया जैसे ताने उनके लिए आम हो गए थे. लेकिन बेटी की इस उड़ान के बाद अब पड़ोसी उनकी खैर पूछ रहे और मदद भी कर रहे हैं.

आपके शहर से (लखनऊ)

उत्तर प्रदेश

IRCTC लाया है नवाबों की नगरी से थाईलैंड के लिए किफायती टूर पैकेज, मात्र इतने रुपये में घूम सकेंगे बैंकॉक और पटाया

शिवपाल यादव को समाजवादी पार्टी में मिली जिम्मेदारी, अखिलेश यादव ने बनाया राष्ट्रीय महासचिव

IND vs NZ T20 match: पांड्या या कोहली का नहीं, लखनऊ वालों में इस खिलाड़ी का है जबरदस्त क्रेज

Acid Attack in Lucknow: घर में घुसकर मां-बेटे पर एसिड अटैक, CCTV में कैद हुए दो आरोपी

शराब के शौकीनों को झटका! यूपी में महंगी होगी शराब, जानें कबसे कितना बढ़ेगा दाम

स्वामी प्रसाद मौर्य के समर्थन में उतरी OBC महासभा, लखनऊ में जलाईं रामचरित मानस की प्रतियां

Musa Bagh lucknow: मूसाबाग एक खूबसूरत इमारत जो अब बन गय है भूतिया घर, जानिए वजह

Lucknow: शत्रु पर विजय पाना हो तो लखनऊ के इस मंदिर में कीजिए पूजा, जानिए क्या है इसका रहस्य

IND vs NZ: लखनऊ में आज खेला जाएगा भारत-न्यूजीलैंड के बीच T20, ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

रामचरितमानस विवाद में घिरे स्वामी प्रसाद मौर्य का सपा में बढ़ा कद, अखिलेश यादव ने बनाया राष्ट्रीय महासचिव

उत्तर प्रदेश

लोगों ने उनके घर को डायन का घर नाम दियाअर्चना की मां ने बताया कि उनके पति शिवराम की 2008 में कैंसर के कारण मौत हो गई थी. ऐसे में परिवार पर कर्जा चढ़ गया था. 2017 में छोटे बेटे बुद्धिमान सिंह की सांप काटने से मौत हो जाने के बाद वह बुरी तरह से टूट गई थीं. यहीं से लोगों ने उन्हें डायन कहना शुरू कर दिया था. उनके घर को भी लोग डायन का घर ही कहते थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Cricket, Icc world cupFIRST PUBLISHED : January 30, 2023, 07:33 IST



Source link