नई दिल्ली: आईपीएल 2021 का खिताब महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली सीएसके ने जीता. आईपीएल के दूसरे हाफ के शुरू होते ही एक बड़ी खबर फैंस को सुनने को मिली थी. दरअसल विराट कोहली ने कहा कि वो इस सीजन के बाद आरसीबी की कप्तानी का पद छोड़ देंगे. इसके बाद लगातार ये भविष्यवाणी हो रही हैं कि कोहली के बाद आरसीबी का कप्तान कौन बनेगा. ऐसे में इस पद के लिए दो भारतीय खिलाड़ियों में भी जंग रहेगी.
ये 2 खिलाड़ी बन सकते हैं आरसीबी के नए कप्तान
आईपीएल 2022 के शुरू होने से पहले मेगा ऑक्शन होना है, जिसमें हर एक टीम पूरी तरह से बदल जाएगी. ऐसे में आरसीबी भी विराट कोहली के बाद एक नया कप्तान खोजेगी. इस पद के लिए 2 भारतीय खिलाड़ी भी बड़े दावेदार हैं. अपनी इस रिपोर्ट में हम आपको उन्हीं 2 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं.
1. केएल राहुल
विराट कोहली ने आईपीएल में आरसीबी की कप्तानी को छोड़ दिया है. ऐसे में अगले सीजन के लिए आरसीबी एक बार केएल राहुल को अपनी टीम में शामिल करना चाहेगी. यदि ऐसा हो जाता है तो राहुल आरसीबी के नए कप्तान बनने के सबसे बड़े दावेदार होंगे. राहुल लंबे समय से पंजाब की कप्तानी कर रहे हैं और वो एक अच्छे कप्तान भी साबित हुए हैं. बता दें कि रिपोर्ट्स में ये बात सामने आई है कि राहुल को अगले सीजन पंजाब किंग्स ड्रॉप करेगी. राहुल आरसीबी के लिए पहले भी खेल चुके हैं. वो एक शांत खिलाड़ी हैं और आरसीबी की कप्तानी के लिए वो एक अच्छे विकल्प हो सकते हैं. केएल राहुल के बल्ले से पंजाब के लिए हर सीजन में 500 से ज्यादा रन निकले हैं. वो 2018 से इस टीम के साथ जुड़े थे और तभी से ही हर सीजन राहुल ने जमकर रन ठोके हैं. राहुल के बल्ले से 2018 में 659 रन, आईपीएल 2019 में 593 रन, 2020 सीजन में 670 रन और इस साल भी 626 रन निकले हैं.
2. श्रेयस अय्यर
दिल्ली कैपिटल्स के पूर्व कप्तान श्रेयस अय्यर ने हाल में फैसला किया है कि वो अगले सीजन दिल्ली कैपिटल्स का साथ छोड़कर खुद का नाम निलामी में देंगे. अय्यर एक लंबे समय के बाद किसी और नई टीम में नजर आ सकते हैं. खासकर उन्हें कई टीम अपना कप्तान बनाना चाहेंगी. इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आरसीबी का आता है. अय्यर इस टीम के लिए सही रहेंगे क्योंकि वो एक युवा खिलाड़ी हैं और उन्हें आईपीएल में कप्तानी का अनुभव भी है. श्रेयस अय्यर की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स की टीम को काफी सफलता मिली है. दिल्ली की टीम 2020 के अलावा कभी आईपीएल फाइनल तक नहीं पहुंची. इस टीम को फाइनल तक ले जाने वाले कप्तान श्रेयस अय्यर ही थे. हालांकि 2021 की शुरुआत में अय्यर को चोट लग गई और उन्हें दिल्ली की कप्तानी से हटा दिया गया.
कोहली को नहीं मिली कामयाबी
विराट कोहली पिछले 8 सालों से आरसीबी के कप्तान हैं, लेकिन वो अब तक अपनी फ्रेंचाइजी को चैंपियन बनाने में नाकाम रहे हैं, ऐसे में उनपर लगातार इस जिम्मेदारी को छोड़ने का दबाव बन रहा था, और अब वही हुआ जिसका अंदेशा था.
What Is ‘Disclosure Day’ About? Breaking Down Steven Spielberg Movie – Hollywood Life
Image Credit: Niko Tavernise, Universal Pictures and Amblin Entertainment “If you found out we weren’t alone, if someone…

