Uttar Pradesh

पति ने किया कुछ ऐसी कि पत्नी और भाभी दोनों बन गई जान की दुश्मन, सुपारी देकर करवाई हत्या



हाइलाइट्सहत्या की ये घटना यूपी के शाहजहांपुर की हैपुलिस ने महज 24 घंटे में मामले का खुलासा कर लिया है2 लाख की सुपारी देकर युवक की हत्या करवाई गई थीशाहजहांपुर. उत्तर प्रदेश से रिश्तों को तार-तार करने वाली खबर सामने आई है. यहां चर्चित सुरजीत हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा करते हुए मृतक की पत्नी भाभी और सुपारी किलर समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि शराब की लत के आदी सुरजीत खेती में मिले पैसों को शराब पीकर उड़ा देता था, जिसके चलते घर की तंगी को देखते हुए उसकी पत्नी और भाभी ने मिलकर ना केवल उसके ऊपर टोने-टोटके करवाएं बल्कि उसकी सुपार किलर से हत्या करवा दी.

27 जनवरी को बरेली के फरीदपुर मे सुपारी किलर ने मृतक सुरजीत को पहले नशीली गोलियां मिलाकर शराब पिलाई बल्कि बेहोश होने पर उसे रेलवे ट्रैक पर छोड़ दिया था जहां कटने के बाद उसकी मौत हो गई थी. पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है, वहीं एक आरोपी की तलाश की जा रही है. मामला थाना जलालाबाद की गोस नगर कहां का है जहां के रहने वाले किसान कमलेश्वर ने अपने बेटे रामरतन की गुमशुदगी दर्ज कराई थी.

अज्ञात लावारिस शव बरेली में मिलने के बाद पुलिस और परिजनों ने उसकी पहचान सुरजीत के रूप में की थी. इस मामले में पुलिस ने गहन छानबीन करते हुए मृतक की पत्नी विमला और भाभी संगीता को गिरफ्तार किया. दोनों से पता लगा कि इन सभी ने शराबी राम रतन  से तंग आकर ना केवल बरेली में उसको टोना टोटके करवाये बल्कि उसे सुपारी किलर इरफान से 2 लाख का सौदा कर हत्या करवा दी.

बताया जा रहा है कि मृतक सुरजीत को जितना भी खेती का पैसा मिलता था उससे वह शराब में ही खत्म कर देता था. इस बात से तंग आकर रामरतन की पत्नी और भाभी ने मिलकर पहले बरेली के तांत्रिक के कहने उसके कपड़े जलाए लेकिन तब भी मामला नहीं बना तो दोनों ने मिलकर सुपारी किलर इरफान को बुलाया और 2 लाख का सौदा कर उसकी हत्या करवाने की साजिश रची. इरफान को पैसे मिलने के बाद तांत्रिक और अपने साथियों के साथ घटना को अंजाम दिया.

पुलिस ने जब गहनता से इस हत्याकांड की छानबीन की तो पता लगा कि यह हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसकी पत्नी और भाभी ने मिलकर की है. इस मामले में जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो मामले का खुलसा हो गया. पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल इको गाड़ी और 7 मोबाइल बरामद किये हैं. फिलहाल पुलिस ने सभी आरोपियों को जेल भेजा है जबकि एक आरोपी की तलाश की जा रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Husband murder, Shahjahanpur Crime News, UP newsFIRST PUBLISHED : January 28, 2023, 22:48 IST



Source link

You Missed

TMC MP Kalyan Banerjee loses Rs 56 lakh in online bank fraud, cybercrime probe underway
Top StoriesNov 7, 2025

टीएमसी सांसद काल्यान बैनर्जी को ऑनलाइन बैंकिंग धोखाधड़ी में 56 लाख रुपये का नुकसान, साइबर अपराध जांच जारी

नई दिल्ली: तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के नेता और सेरामपुर से सांसद काल्यान बनर्जी के खिलाफ एक ऑनलाइन बैंकिंग…

authorimg
Uttar PradeshNov 7, 2025

मथुरा के मतदाता ने राहुल गांधी के ‘फर्जी वोट’ दावे को बताया झूठ, प्रह्लाद बोले- ‘मैं हरियाणा का वोटर नहीं, मेरा वोट सिर्फ यूपी में’

मथुरा: राहुल गांधी के फर्जी वोट दावे को प्रह्लाद ने बताया झूठ कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हाल…

Scroll to Top