Uttar Pradesh

Hardoi: Naresh Aggarwal said – those who said Pakistan Zindabad have no right to live in the country – Hardoi: भाजपा नेता नरेश अग्रवाल ने कहा



हरदोई. भाजपा नेता नरेश अग्रवाल ने हरदोई में विपक्षी दलों पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने उनको मंदिर जाना सिखा दिया, जो मंदिर नहीं जाते थे. जो भगवान राम में विश्वास नहीं रखते थे और जिन्ना को अपना नेता मानते थे. जो कहते थे अयोध्या में शौचालय बना दिया जाए, उन सबको अब मंदिर याद आने लगा है.
नरेश अग्रवाल ने कहा कि पिछली सरकार में केवल उस जगह का विकास किया गया, जहां समुदाय विशेष के लोगों का अंतिम संस्कार किया जाता था. श्मशान घाट का विकास नहीं किया गया. बीते दिनों पाकिस्तान की जीत पर पटाखे फोड़ने वाला मामला काफी चर्चित रहा था, इस पर नरेश अग्रवाल ने कहा कि पाकिस्तान जीतेगा और मुसलमान तुम पटाखा छोड़ोगे तो हिंदू तुम्हें कभी स्वीकार नहीं करेगा. तुम्हें देशद्रोही मानेगा. गुंडों के लिए जो कानून बनाया गया है, वही कानून उनके लिए लागू होना चाहिए, जो पाकिस्तान जिंदाबाद करें. उनको इस देश में रहने का कोई हक नहीं. नरेश अग्रवाल ने जिन्ना प्रेमियों पर निशाना साधते हुए कहा कि जो जिन्ना को नेता मानते हों, वह पाकिस्तान चले जाएं. जो भगवान राम के भक्त हैं, वह हिंदुस्तान चले आएं.
इसे भी पढ़ें : CM योगी से राजनीतिक प्रस्ताव पेश करवा BJP ने एक तीर से साधे कई निशाने
सपा नेता श्यामसिंह व उनके सैकड़ों समर्थकों को भाजपा में शामिल कराने के लिए आयोजित कार्यक्रम में भाजपा नेता नरेश अग्रवाल ने कहा कि बसपा दलित सीट पर एक करोड़ व सवर्ण सीट पर दो करोड़ लेकर टिकट दे रही है. ऐसी पार्टियों को पैसा देकर टिकट लेने से अच्छा है कि वह पैसा जनता के बीच बांट दिया जाए. उन्होंने कहा कि जो नेता व पार्टियां पैसे से बिक जाती हैं, उनका ईमान क्या होगा – यह जनता को समझना होगा.
इसे भी पढ़ें : दिल्ली से रवाना हुई पहली रामायण सर्किट ट्रेन, 17 दिनों में अयोध्या से रामेश्वरम तक होंगे दर्शन, जानिए डिटेल
बता दें कि नरेश अग्रवाल रविवार को हरदोई की सवाजपुर विधानसभा के लुधिया पुर गांव में एक सभा करने आए थे, जहां उन्होंने कई सपा नेताओं को बीजेपी में शामिल कराया. कार्यक्रम में बीजेपी विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह रानू, बीजेपी जिला अध्यक्ष सौरभ मिश्रा, बीजेपी नेता पीके वर्मा सहित कई भाजपा समर्थक मौजूद थे.पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshSep 17, 2025

पति खोया, सहारा टूटा… लेकिन नहीं मानी हार, अपने हौसले से रची नई जिंदगी, गांव की हर महिला के लिए प्रियंका बनीं प्रेरणा

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में एक महिला की कहानी है जिसने हार नहीं मानी और समाज के…

Lanka Dinakar Reviews Tourism Potential in West Prakasam District
Top StoriesSep 17, 2025

लंका दिनकर ने पश्चिम प्रकासम जिले के पर्यटन संभावनाओं की समीक्षा की

नेल्लोर: ट्वेंटी पॉइंट प्रोग्राम इंप्लीमेंटेशन कमिटी के चेयरमैन लंका दिनकर ने मंगलवार को पश्चिम प्रकाशम जिले के पर्यटन…

Scroll to Top