कामिर कुरैशी
आगरा. ताजनगरी में एक एक्सिडेंट वीडियो (Accident Video) सोशल मीडिया (social media) पर बहुत तेजी के साथ वायरल हो रहा है. इस दुर्घटना में महिला की मौत कैमरे में कैद हो गई. वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला सड़क पार कर रही है, तभी सामने से आ रही कार महिला को अपनी चपेट में ले लेती है और घसीटते हुए आगे तक ले जाती है. कार सवार महिला को वहीं सड़क पर तड़पता हुआ छोड़कर फरार हो गया. ग्रामीणों के द्वारा नजदीक के अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया.
यह दर्दनाक घटना थाना एतमादपुर क्षेत्र स्थित कुबेरपुर की है. कुबेरपुर पर स्थित देव टेक्निकल कैम्पस के कट पर महिला सड़क पार कर रही थी. तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने उसको अपनी चपेट में ले लिया. कार महिला को घसीटते हुए आगे तक ले गई. एक्सिडेंट के बाद कार सवार फरार हो गया.
इस हादसे के बाद ग्रामीणों के द्वारा थाना पुलिस को सूचना दी गई. जानकारी होते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई. जहां पर ग्रामीणों और पुलिस के द्वारा महिला को नजदीक के अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टरों उसको मृत घोषित कर दिया.
थाना पुलिस लगी छानबीन में
एसओ अरुण बलियान ने बताया कि एक्सिडेंट के बाद कार सवार फरार हो गया. पुलिस के द्वारा गाड़ी का नंबर ट्रेस करके छानबीन की जा रही है, जिसके बाद मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की जायेगी.
नहीं हुई है महिला की शिनाख्त
एसओ एतमादपुर अरुन बालियान में बताया कि मृत महिला की शिनाख्त नहीं हुई है. शव को पुलिस ने आपने कब्जे में ले पंचनामा भर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. महिला की शिनाख्त के लिए थाने के क्षेत्र में लोगों को बताया गया और सीयूजी नंबर दिया गया है, महिला की जानकारी मिलने पर थाने या चौकी पर संपर्क करें.पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
Source link
तीन लोगों की मौत, पांच घायल हुए जब एसयूवी ने उत्तर प्रदेश रोडवेज बस को चित्रकूट में टक्कर मारी
चित्रकूट: यहां झांसी-मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक दुर्घटना में दो छोटे भाइयों और उनके चचेरे भाई की मौत…

