अमेठी. फाइलेरिया संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य विभाग बड़े स्तर पर अभियान चला रहा है. ज्यादा से ज्यादा लोगों को दवा खिलाने का लक्ष्य रखा गया है. बीमारी के लक्षण वाले लोगों को खास तौर से 3 दवाएं खिलाई जाएंगी. ऐसे संक्रमितों के आसपास के लोगों को भी दवाई दी जाएगी जिससे फाइलेरिया की रोकथाम हो सके. नोडल अधिकारियों के साथ स्वास्थ्य टीम घर-घर जाकर लोगों को दवा खिलाएगी. जनपद में अब तक 59 मरीज फाइलेरिया बीमारी से ग्रसित पाए जा चुके हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है.जनपद में फाइलेरिया बीमारी की रोकथाम के मकसद से 10 से 27 फरवरी तक विशेष अभियान चलाया जाएगा. इस अभियान में 21 लाख से अधिक लोगों को 3500 स्वास्थ्यकर्मी घर घर जाकर अपने सामने दवा खिलाएंगे. दवा 2 साल से छोटे बच्चों, गर्भवती महिलाओं व गंभीर बीमार व्यक्तियों को छोड़कर बाकी सभी को खिलाई जाएगी. इसके लिए विकासखंड स्तर पर स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है.
स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ परामर्शदाता ने बताया कि फाइलेरिया बीमारी के लक्षणों में आंखों में सूजन, पैरों में सूजन के साथ ही अंडकोष में भी अस्थाई सूजन होती है. ब्लड टेस्ट के ज़रिये ही बीमारी का पता लगाया जा सकता है. जनपद के नोडल अधिकारी डॉ. एके अजीजी ने बताया कि मच्छरों के काटने से यह बीमारी फैलती है. मच्छरों से बचाव के लिए घर में आसपास साफ सफाई रखने के साथ सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग और पूरी बांह के कपड़े पहनने चाहिए.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : January 28, 2023, 13:14 IST
Source link
Saying ‘love you’ outrages modesty of women: Chhattisgarh HC
RAIPUR: The Chhattisgarh High Court, hearing the appeal against the conviction judgment order of the trial court, ruled…

