Sports

ind vs nz 1st t20 indian team loss arshdeep singh umran malik shivam mavi fast bowlers bad performance villain | IND vs NZ: भारत की हार में सबसे बड़े विलेन बने 3 खिलाड़ी, वॉशिंगटन सुंदर की मेहनत पर फेरा पानी



India vs New Zealand 1st T20: भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में 21 रनों से हार का सामना करना पड़ा. टीम इंडिया की तरफ से 3 बॉलर्स ने बहुत ही खराब प्रदर्शन किया. इन बॉलर्स के खराब फॉर्म का नतीजा टीम इंडिया को हारकर चुकाना पड़ा. इन प्लेयर्स के खराब प्रदर्शन की वजह से ही वॉशिंगटन सुंदर की 50 रनों की पारी बेकार चली गई. आइए जानते हैं, इन खिलाड़ियों के बारे में. 
1. अर्शदीप सिंह
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) बुरी तरह से फ्लॉप नजर आए. उनके खिलाफ विरोधी बल्लेबाजों ने जमकर रन लुटाए. उनकी लाइन और लेंथ सटीक नहीं थी. उन्होंने अपने चार ओवर में 51 रन देकर सिर्फ एक विकेट हासिल किया. वह टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ा बोझ बन चुके हैं. वह बहुत ही महंगे साबित हुए. आखिरी ओवर में उन्होंने 27 रन लुटवाए. 
2. उमरान मलिक
उमरान मलिक (Umran Malik) ने पहले टी20 मैच में न्यूजीलैंड की पारी के दौरान 8वां ओवर फेंका था. इस ओवर में उन्होंने कुल 16 रन खर्च किए. इस दौरान न्यूजीलैंड के बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे ने उमरान के ऊपर 2 चौके और 1 छक्के जड़ा. इसके बाद कप्तान हार्दिक पांड्या ने उन्हें गेंदबाजी करने का मौका ही नहीं दिया. 
3. शिवम मावी 
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में भारतीय तेज गेंदबाज बहुत ही महंगे साबित हुए. इनमें शिवम मावी (Shivam Mavi) भी पीछे नहीं रहे. उन्होंने अपने 2 ओवर में 19 रन दिए और वह सिर्फ एक विकेट हासिल कर सके. एक तरफ कुलदीप यादव और वॉशिंगटन सुंदर अच्छी गेंदबाजी कर रहे थे. वहीं, तेज गेंदबाज महंगे साबित हुए.  

 



Source link

You Missed

नक्सली हथियार छोड़ने को तैयार! डिप्‍टी CM बोले- लेटर की सत्‍यता की जांच जरूरी
Uttar PradeshSep 17, 2025

महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा, दो साल पुराना निर्माण गुणवत्ता पर उठे सवाल।

अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा है। यह बातें सोशल मीडिया पर…

Scroll to Top