Uttar Pradesh

Chitrakoot News : सर्द मौसम में गेंहू की फसल को फायदा, जानें कौन सी फसलें हो रही बर्बाद 



रिपोर्ट:-धीरेन्द्र शुक्ला

चित्रकूट: कड़ाके की ठंड के बीच पड़ रहे पाले – फिर शीतलहर से किसानों की चिंता बढ़ गई है.पाले से सब्जी की फसलें खराब हो रही हैं. हालांकि चित्रकूट आज सुबह ठंड व शीतलहर तो रही लेकिन कोहरा नहीं रहा.न्यूनतम तापमान सात डिग्री और अधिकतम 16 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.दो दिन पहले अधिकतम तापमान 11 डिग्री तक पहुंच गया था.

पहाड़ों पर हुई बर्फबारी का असर हवा में बना हुआ है.बदलते मौसम में इन दिनों कुछ फसलों को नुकसान तो कुछ को फायदा होने के आसार हैं. इस मौसम को गेहूं के लिए फायदेमंद बताया जा रहा है तो आलू और सरसों कि फसलों को नुकसान हो रहा है.

मसूर, मटर, सरसों की फसलों को नुकसान

शीतलहर , बादल और कोहरे से मटर, सरसों, अरहर सहित फूलवाली फसलें प्रभावित हो रही है. किसानों ने बताया कि गेहूं के लिए कोहरा बहुत लाभदायक है. बगैर बारिश के पड़ रहा कोहरा दलहनी एवं तिलहनी फसलों के लिए घातक है.

मौसम अधिक सर्द होने से फसलों में कीट पतंगों का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है. मौसम साफ होने के बाद इससे दुष्परिणाम सामने आएंगे. वहीं दूसरी ओर किसानों ने कोहरे व पाले से बचने के इंतजाम शुरू कर दिए हैं.ठंड से उनकी फसल को नुकसान न हो, इसके प्रयास किए जा रहे हैं.

कृषि विशेषज्ञ और किसान क्या कहते हैं ?

कृषि विशेषज्ञ शीतलहर और कोहरे से फसलों को बचाने की सलाह दे रहे हैं. जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में बड़ी मात्रा में पैदा की जाने वाली आलू की फसल बुरी तरफ प्रभावित हुई है. किसानों का कहना है कि आलू की फसल की मोल, जहां पाले से झुलस चुकी है. वहीं, पछेती किस्म के आलू का विकास पाले फिर शीतलहर की वजह से थम गया है.किसानों का कहना है कि महंगे दाम का बीज लगाने के बाद यदि यही हालत आगे भी रहे तो लागत भी वापस नहीं आ पाएगी. किसान कोहरे व पाले की वजह से काफी परेशान है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Chitrakoot News, Uttarpradesh newsFIRST PUBLISHED : January 27, 2023, 21:53 IST



Source link

You Missed

Modi Unveils Projects Worth Rs 8,260 Crore in Uttarakhand
Top StoriesNov 9, 2025

उत्तराखंड में 8,260 करोड़ रुपये के परियोजनाओं का अनावरण करते हुए मोदी

देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को उत्तराखंड में 8,260 करोड़ रुपये के परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास…

Scroll to Top