रिपोर्ट- वसीम अहमद, अलीगढ़ उत्तर प्रदेश में अलीगढ़ जिला के रहने वाले 11 साल के आदित्य भारद्वाज ने देश और प्रदेश का परचम वैश्विक स्तर पर लहराया है. आदित्य भारद्वाज ने काठमांडू में आयोजित पांचवी इंडो नेपाल स्केटिंग चौंपियनशिप में प्रथम स्थान हासिल करते हुए दो गोल्ड मेडल जीते हैं. आपको बता दें कि आदित्य भारद्वाज अलीगढ़ ब्लू बर्ड सीनियर सेकेंडरी स्कूल में छठवीं क्लास के छात्र हैं. जो अंडर 12 के राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्केटिंग प्लेयर हैं.दरअसल नेपाल के काठमांडू में 11 से 14 जनवरी 2023 के बीच दशरथ स्टेडियम काठमांडू में इस चैंपियनशिप का आयोजन हुआ था. जिसमें भारत की तरफ से 11 साल के आदित्य भारद्वाज ने हिस्सा लिया था. प्रतियोगिता में 16 जनवरी 2023 को आदित्य ने लॉन्ग रेस और शॉर्ट रेस में प्रथम स्थान प्राप्त कर दो गोल्ड मेडल जीत कर देश और प्रदेश का नाम रोशन किया.पहले भी जीत चुके हैं कई मेडलआदित्य भारद्वाज की उम्र भले ही छोटी हो लेकिन सफलताओं की लिस्ट लंबी है. अलीगढ़ के इस प्रतिभावान खिलाड़ी ने पहले भी कई मेडल अपने नाम कर जिला और प्रदेश का नाम रोशन कर चुका है. पिछले साल 2022 में ऑल इंडिया रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप कुफ़री में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया था. इस स्केटिंग चैंपियनशिप में दो ब्रॉन्ज मेडल आदित्य भारद्वाज ने पिछले साल 2022 में ऑल इंडिया रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप कुफ़री में अलीगढ़ की प्रतिभा ने अपना परचम लहराया था. इस स्केटिंग चैंपियनशिप में दो ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किए थे. वहीं आदित्य भारद्वाज की इस कामयाबी पर अलीगढ़ डीआईजी दीपक कुमार और पत्रकार कल्याण समिति अलीगढ़ के अध्यक्ष प्रदीप सारस्वत ने सम्मान और शुभकामनाएं दी हैं.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : January 27, 2023, 18:31 IST
Source link
Over 100 flights delayed as technical glitch cripples Delhi Air Traffic Control
Air travel ground to a crawl at the nation’s busiest hub, Indira Gandhi International Airport (IGIA), on Friday…

