Uttar Pradesh

हनुमान जी खुद अपना मंदिर तोड़ दें नहीं तो… रेलवे ने नोटिस चस्पा कर 15 दिन में खाली करने को कहा



हाइलाइट्ससैकड़ों साल पुराने हनुमान मंदिर को कोर्ट के आदेश के बाद रेलवे ने खाली करने का नोटिस दिया रेलवे ने अपने नोटिस में हनुमान जी से खुद अपने मंदिर को तोड़ने का आग्रह किया है नोटिस चस्पा होने के बाद विहिप और बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया बांदा. यूपी के बांदा रेलवे स्टेशन में बने सैकड़ों साल पुराने हनुमान मंदिर को कोर्ट के आदेश के बाद बांदा रेल प्रशासन ने खाली करने का नोटिस दिया है. हनुमान मंदिर के बाहर चस्पा नोटिस में लिखा हुआ है कि हनुमान जी स्वयं से अपना मंदिर तोड़ दें, नहीं तो यह मंदिर 15 दिनों के अंदर तोड़ दिया जाएगा. नोटिस चस्पा होने के बाद विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने मौके पहुंचकर आक्रोश जताया और जमकर नारेबाजी की.

बता दें पूरा मामला बांदा जनपद के शहर कोतवाली क्षेत्र के रेलवे स्टेशन परिसर प्लेटफार्म नंबर एक  का है. यहां सैकड़ों साल पुराने हनुमान मंदिर को कोर्ट के आदेश के बाद बांदा रेल प्रशासन ने एक नोटिस दिया है. हनुमान जी को जारी नोटिस में साफ तौर पर लिखा है कि हनुमान जी महाराज इस मंदिर को 15 दिनों के अंदर हटा लें, नहीं तो यह मंदिर रेल प्रशासन के द्वारा 15 दिनों बाद तोड़ दिया जाएगा. अब हैरानी वाली बात ये है कि क्या खुद हनुमान मंदिर तोड़ेंगे?

विहिप ने दी चेतावनीप्रशासन ने नोटिस में यह भी लिखा है कि अगर 15 दिनों के अंदर मंदिर नहीं हटाया गया तो रेलवे प्रशासन खुद हनुमान मंदिर को ध्वस्त कर देगा. मंदिर के बाहर नोटिस चस्पा होने की जानकारी के बाद विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंचकर जमकर नारेबाजी करते हुए आक्रोश जताया. साथ ही चेतवानी दी है कि अगर मंदिर का एक ईंट भी छुआ तो खून की नदियां बह जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Banda News, UP latest newsFIRST PUBLISHED : January 27, 2023, 07:06 IST



Source link

You Missed

आगरा में है हिजड़ों की मस्जिद, बादशाह अकबर ने करवाया था निर्माण, रोचक है कहानी
Uttar PradeshNov 9, 2025

लखनऊ जेल में बंद ठग अनुभव मित्तल ने HC के जज को धमकी भरा ईमेल भेजा, पढ़ें अहम खबरें

मुरादाबाद: चलती कार में लगी भीषण आग, सवारों ने कूदकर बचाई जानमुरादाबाद में मझौला थाना क्षेत्र के मुरादाबाद-दिल्ली…

Scroll to Top