Uttar Pradesh

Meerut News: लहंगों का किफायती मार्केट, जहां दिल्ली से भी सस्ती कीमत पर मिलेंगे सूरत के खूबसूरत लहंगे



मेरठ. अगर आपके घर में वैवाहिक कार्यक्रम है. दुल्हन के लिए ऐसे लहंगे की तलाश कर रहे हैं, जो देखने में काफी खूबसूरत तो हो ही, दाम भी कम हो. तो आप सभी के लिए यह खबर फायदेमंद है. जी हां, आज हम इस खबर में आपको बताएंगे कि मेरठ नगर निगम मार्केट में दूसरे बाजारों से आधी कीमत पर बेहतर लहंगे खरीद सकते हैं.घंटाघर स्थित नगर निगम मार्केट में आपको विभिन्न लहंगों से सजी हुई दुकानें मिल जाएंगी. यहां एक से एक बढ़कर वैरायटी के ब्राइडल लहंगे और नॉन ब्राइडल लहंगे मिलते हैं. ये सभी लहंगे गुजरात के सूरत से लाए गए हैं, जो आपको शहर की अन्य दुकानों से आधी कीमत पर यहां मिल जाएंगे.
लहंगा विक्रेता जावेद ने News18 local से खास बातचीत में बताया कि दूसरे बाजार में जहां 5000 रुपए से लहंगे की शुरुआत होती है. वहीं यहां पर 3000 से स्टार्टिंग मिल जाएगी. उनका कहना है कि अगर बाजार में किसी लहंगे की कीमत 25000 रुपए है. तो वह आपको इस मार्केट में 15000 से 16000 की कीमत में मिल जाएगा. यही नहीं, दिल्ली जाने की आवश्यकता नहीं है. उसी रीजनेबल रेट पर आप यहां से खरीदारी कर सकते हैं.
बताते चलें कि घंटाघर के पास कपड़ों का यह एक बड़ा बाजार माना जाता है. यहां थोक व फुटकर रेट में आप खरीदारी कर सकते हैं. यहां से आप विभिन्न प्रकार के लहंगे ले सकते हैं. अगर आप वैवाहिक कार्यक्रम में साड़ी, सूट सहित अन्य प्रकार की कपड़े भी लेना चाहते हैं, तो वे भी यहां काफी कम रेट में मिल जाएंगे.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : January 26, 2023, 20:52 IST



Source link

You Missed

BJP accuses Kejriwal of building Sheeshmahal 2.0 with govt resources; AAP calls claims 'fake, fabricated'
Top StoriesOct 31, 2025

भाजपा ने केजरीवाल पर आरोप लगाया कि उन्होंने सरकारी संसाधनों से शीशमहल 2.0 बनाया, जबकि आप ने दावों को ‘जाली, बनाए गए’ बताया है।

AAP के विधायक स्वाति मलीवाल ने भी भाजपा के दावों को दोहराया, यह आरोप लगाया कि केजरीवाल पंजाब…

authorimg
Uttar PradeshOct 31, 2025

कृषि: आम के बाग में हल्दी की खेती! महिला किसान ने खोजा अनोखा तरीका, मिल रहा शानदार मुनाफा

मुरादाबाद: खेती अब सिर्फ पुरुषों तक सीमित नहीं रही. एक महिला किसान ने ऑर्गेनिक हल्दी की खेती से…

Scroll to Top