प्राधिकरण के अधिकारियों के मुताबिक, एक ही साइज के साथ कई खोखे यानी गुमटियों के लिए बोली लगाई गई थी. इस बोली से प्राधिकरण को 1 वर्ष में 1 करोड़ 25 लाख रुपए के राजस्व की प्राप्ति हो सकती है. के-3 किओस्क के लिए 20 लोगों ने बोली लगाई थी. इसकी अधिकतम बोली ₹325000 प्रति महीने लगी है, जिसके बाद सोनू झा ने बाजी मारी.
Source link
लद्दाख के एलएसी के पास न्योमा एयरबेस का उद्घाटन, एयर चीफ ने पहली उड़ान का स्वागत किया
भारतीय वायु सेना की नई बेस न्योमा में काम पूरा होने के बाद भी चुनौतियाँ बरकरार लद्दाख में…

