Health

Kanpur: 388 youths suffered heart attack in 22 days know the main reason for heart attack at young age | कानपुर में 22 दिन में 388 युवाओं को पड़ा दिल का दौरा, कम उम्र में हार्ट अटैक का क्या है कारण?



उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक महीने से पड़ रही कड़ाके की ठंड ने युवाओं के दिल को कमजोर कर दिया है. इसलिए पहली बार 23 से 40 साल के युवाओं में हार्ट अटैक के मामलों में तीन गुना से ज्यादा की वृद्धि दर्ज की गई है, इनमें 32 साल तक के सबसे ज्यादा युवाओं को हार्ट अटैक हुआ है. 388 युवाओं में हार्ट अटैक के लिए डॉक्टरों ने तनाव, अल्कोहल और स्मोकिंग को मुख्य वजह माना है. इन युवाओं की केस हिस्ट्री तैयार कर हार्ट अटैक के ट्रेण्ड का अब नए सिरे से व्यापक अध्ययन किया जाएगा.
एलपीएस कार्डियोलॉजी इंस्टीट्यूट में 1 जनवरी से लेकर 22 जनवरी तक की रिपोर्ट तैयार की गई है. सबसे चिंताजनक तथ्य यह सामने आया कि पहली बार 388 युवाओं (40 साल से कम) को हार्ट की दिक्कत डायग्नोस की गई. रिपोर्ट के मुताबिक, जान बचाने के लिए पहली बार 16 युवा मरीजों में पेसमेकर लगाने की जरूरत पड़ी. पेसमेकर का मतलब यह हुआ कि मरीजों की हार्ट बीट में खासा उतार-चढ़ाव ने ही डॉक्टरों को पेसमेकर लगाना सुरक्षित उपाय लगा है. और तो और इतने दिनों में 200 मरीजों की एंजियोप्लास्टी की गई, जिनमें 79 युवाओं की एंजियोप्लास्टी भी शामिल रही.
युवाओं में हार्ट अटैक का कारणरिपोर्ट की मानें तो लाइफस्टाइल में बदलाव संग युवाओं में तनाव, अल्कोहल और स्मोकिंग को हार्ट अटैक का अहम कारण माना जा रहा है. डॉक्टरों ने बताया कि युवाओं की केस हिस्ट्री में यह तथ्य सामने आए हैं.
तनाव क्यों पड़ रहा भारी मरीजों का इलाज कर रहे कार्डियोलॉजी के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. एसके सिन्हा कहते हैं कि लाइफस्टाइल में बदलाव के साथ युवाओं के दिल की कमजोरी की तीन वजह सामने आ रहीं हैं. युवा वर्ग लगातार तनाव में है, इससे कोर्टिसोल हार्मोन के कम-ज्यादा होने से हाइपरटेंशन एकदम से बढ़ता. इसमें किसी को भी कभी हार्ट अटैक पड़ सकता है. हालांकि इस बार बीपी कम होने के केस भी देखे गए हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi – अब किसी और की ज़रूरत नहीं.



Source link

You Missed

नक्सली हथियार छोड़ने को तैयार! डिप्‍टी CM बोले- लेटर की सत्‍यता की जांच जरूरी
Uttar PradeshSep 17, 2025

महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा, दो साल पुराना निर्माण गुणवत्ता पर उठे सवाल।

अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा है। यह बातें सोशल मीडिया पर…

Maharashtra Government Approves Policy to Boost Digital Content Sector
Top StoriesSep 17, 2025

महाराष्ट्र सरकार ने डिजिटल कंटेंट क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए नीति को मंजूरी दी

महाराष्ट्र को डिजिटल कंटेंट और इमर्सिव टेक्नोलॉजी का ग्लोबल हब बनाने के लिए राज्य सरकार ने मंगलवार को…

Scroll to Top