Sports

kl rahul athiya shetty marriage virat kohli gifts bmw car ms dhoni kawasaki ninja bike know price | KL Rahul- Athiya Marriage: केएल राहुल-आथिया को शादी में विराट ने दिया इतना महंगा गिफ्ट, धोनी से कपल को मिला सबसे खास तोहफा



Virat Kohli Gift to KL Rahul-Athiya Shetty: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल और बॉलीवुड एक्ट्रेस आथिया शेट्टी शादी के बंधन में बंध गए हैं. दोनों ने खंडाला स्थित शेट्टी परिवार के बंगले में शादी रचाई. सुरक्षा से लेकर तमाम इंतजाम काफी पुख्ता किए गए थे. मेहमानों के लिए भी 5-स्टार होटल को बुक किया गया था. भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा भले ही शादी में पहुंच नहीं सके लेकिन उन्होंने इस कपल को गिफ्ट दिया है. उनके अलावा चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान और भारत को अपने नेतृत्व में 2 वर्ल्ड कप दिला चुके महेंद्र सिंह धोनी ने भी राहुल-आथिया को तोहफा दिया है.
नहीं पहुंच सके विराट
विराट कोहली फिलहाल न्यूजीलैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज का हिस्सा हैं. इसी के चलते वह और टीम के बाकी खिलाड़ी राहुल की शादी में नहीं पहुंच पाए. हालांकि विराट का गिफ्ट राहुल को मिला. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने भी राहुल को एक खास तोहफा दिया.
गिफ्ट में दी 2.17 करोड़ की कार
विराट कोहली ने गिफ्ट में राहुल और आथिया को एक खास कार दी है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह कार BMW कंपनी की है जिस पर क्रिकेट और फिल्म के मेल से बने ग्राफिक्स भी हैं. इस खास कार की कीमत करीब 2.17 करोड़ रुपये बताई जा रही है. 
शादी में पहुंचे धोनी
अपनी कप्तानी में भारतीय टीम को 2007 और 2011 वनडे वर्ल्ड जिताने वाले धोनी राहुल और आथिया की शादी में पहुंचे. उन्होंने घर के बड़े सदस्य के तौर पर जिम्मेदारी निभाई और कपल को आशीर्वाद दिया. इसके अलावा गिफ्ट में राहुल को कावासाकी निंजा बाइक दी है. इस बाइक की मार्केट वैल्यू करीब 80 लाख रुपये है.
भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com – अब किसी और की ज़रूरत नहीं



Source link

You Missed

PM Modi reaffirms call for Ukraine peace in birthday talks with Putin
Top StoriesSep 18, 2025

प्रधानमंत्री मोदी ने पुतिन के जन्मदिन पर यूक्रेन शांति के लिए फिर से आह्वान किया

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ जन्मदिन के फोन पर…

Education ministry directs schools to screen Chalo Jeete Hein, film on PM Modi’s early life
Top StoriesSep 18, 2025

शिक्षा मंत्रालय ने स्कूलों को प्रधानमंत्री मोदी के जीवन की कहानी पर आधारित फिल्म ‘चलो जीते हैं’ देखने के लिए निर्देशित किया है

नई दिल्ली: शिक्षा मंत्रालय ने सभी स्कूलों को 16 सितंबर से 2 अक्टूबर तक छात्रों के लिए फिल्म…

Scroll to Top