Sports

Indian Pacer jasprit bumrah may return on field for india vs australia test series says rohit sharma indore | Team India: जसप्रीत बुमराह इस तारीख को करेंगे मैदान पर वापसी! कप्तान रोहित शर्मा ने दे दिया बड़ा अपडेट



Rohit Sharma Update on Jasprit Bumrah Injury : टीम इंडिया के सुपरस्टार पेसर जसप्रीत बुमराह काफी वक्त से मैदान से दूर हैं. क्रिकेट फैंस को उनकी कमी खलती है. अब भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने उनकी चोट को लेकर अपडेट दिया है. रोहित ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के तीसरे और अंतिम वनडे में मिली जीत के बाद बुमराह पर बात की.
रोहित ने जताई उम्मीद
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को उम्मीद है कि टीम के खूंखार पेसर जसप्रीत बुमराह वर्ल्ड की नंबर-1 टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगले महीने से शुरू होने वाली 4 टेस्ट मैचों की सीरीज के आखिरी दो मैच खेलने के लिए फिट हो जाएंगे. बुमराह पीठ की चोट के कारण पिछले साल सितंबर से कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेले हैं. उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों के लिए टीम में नहीं चुना गया है. 
बेंगलुरु में की नेट-प्रैक्टिस
29 साल के बुमराह ने हाल में बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में नेट्स पर गेंदबाजी प्रैक्टिस की जिससे उनकी जल्द वापसी करने की उम्मीद बंध गई है. रोहित ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में भारत की 90 रन से जीत के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘बुमराह को लेकर बहुत अधिक सुनिश्चित नहीं हूं लेकिन मुझे उम्मीद है कि वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी दो टेस्ट मैचों में खेलेंगे.’ बुमराह ने अभी तक 30 टेस्ट, 72 वनडे और 60 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं लेकिन वह पिछले साल सितंबर से मैदान से दूर चल रहे हैं.
मेडिकल टीम देगी पूरा वक्त
रोहित ने आगे कहा, ‘हम किसी तरह का जोखिम नहीं लेना चाहते हैं क्योंकि पीठ की चोट हमेशा गंभीर होती है. हमें उसके बाद भी बहुत ज्यादा क्रिकेट खेलनी है. हम एनसीए में फिजियो और डॉक्टर्स से नियमित संपर्क बनाए हुए हैं. मेडिकल टीम बुमराह को मैच फिट होने के लिए पूरा समय देगी.’
एक मार्च को कर लेंगे वापसी?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज 9 फरवरी से होगा. इसके बाद 17 फरवरी से दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा. बुमराह इन दोनों मैचों के लिए चुनी गई टीम का हिस्सा नहीं हैं. सीरीज का तीसरा मैच एक मार्च से शुरू होगा. रोहित को उम्मीद है कि बुमराह उस मुकाबले से मैदान पर वापसी कर लेंगे. फिर 4 मैचों की सीरीज का अंतिम टेस्ट 9 मार्च से शुरू होगा. 
भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- अब किसी और की ज़रूरत नहीं 



Source link

You Missed

Rahul Gandhi accuses NDA of reducing Bihar’s people to labourers, vows revival under Mahagathbandhan
Top StoriesNov 8, 2025

राहुल गांधी ने एनडीए पर बिहार के लोगों को मजदूर बनाने का आरोप लगाया, महागठबंधन के तहत पुनर्जागरण का वादा किया

पटना: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) सरकार पर आरोप…

Rahul slams NDA for turning Bihar into
labour capital of India, vows revival under Mahagathbandhan
Top StoriesNov 8, 2025

राहुल ने एनडीए पर बिहार को भारत का श्रम स्थल बनाने का आरोप लगाया, महागठबंधन के तहत पुनर्जागरण का वादा किया

भागलपुर: लोकसभा में विपक्षी नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार…

arw img
Uttar PradeshNov 7, 2025

चावल में कभी नहीं लगेंगे कीड़े, खराब भी चमक उठेगा, इन 3 में कोई भी एक तरीका काफी – न्यूज़18 हिंदी

चावल में कभी नहीं लगेंगे कीड़े, खराब भी चमक उठेगा, इनमें कोई भी एक तरीका काफी प्रभावी बरसात…

Scroll to Top