Sports

Team india on top of icc odi team rankings after beat new zealand in 3 match series rohit sharma captaincy | IND vs NZ: टीम इंडिया को इंदौर वनडे जीतते ही 1-2 नहीं बल्कि 3-3 फायदे, रोहित की कप्तानी में हासिल किया ताज



India on TOP of ICC ODI Rankings: भारतीय क्रिकेट टीम ने मंगलवार को इंदौर में खेले गए सीरीज के तीसरे और अंतिम वनडे मैच में न्यूजीलैंड को 90 रनों से हराया. इस एक जीत से भारत ने ट्रिपल धमाल मचाया. रोहित शर्मा के नेतृत्व में खेलने उतरी टीम इंडिया ने मुकाबले में निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट पर 385 रन बनाए. इसके बाद कीवी टीम 41.2 ओवर में 295 रन पर ऑलआउट हो गई.  
भारत ने 3-0 से जीती सीरीज
कप्तान रोहित शर्मा के तीन साल में पहले वनडे शतक के अलावा शुभमन गिल की आक्रामक सेंचुरी से भारत ने न्यूजीलैंड को सीरीज के तीसरे वनडे में 90 रनों से हराया. इसी के साथ मेजबान टीम ने सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया. इससे पहले भारत ने श्रीलंका को भी वनडे सीरीज में हराया था.
आईसीसी रैंकिंग में टॉप पर पहुंचा भारत
सीरीज जीत के साथ ही टीम इंडिया अब आईसीसी वनडे टीम रैंकिंग में टॉप पर पहुंच गई है. भारत से मिले 386 रनों के मुश्किल लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की टीम के लिए डेवोन कॉनवे ने शतक जमाया. उन्होंने 100 गेंद में 12 चौकों और 8 छक्कों से सजी करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली. कॉनवे ने हेनरी निकल्स (42) के साथ दूसरे विकेट के लिए 106 रन जोड़े. हालांकि शार्दुल ठाकुर और कुलदीप यादव ने मिलकर 6 विकेट हासिल किए जिससे कीवी टीम को हार के अलावा कुछ और चारा नहीं बचा.
तीसरी बार NZ का क्लीन स्वीप
भारत की ओर से इंदौर वनडे में पेसर शार्दुल ठाकुर ने 45 रन देकर 3 विकेट लिए और मध्यक्रम को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया. वहीं, चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव ने 62 रन देकर तीन विकेट झटके. उन्होंने कीवी टीम के निचले क्रम को पूरी तरह परेशान किया. भारत ने वनडे सीरीज में तीसरी बार न्यूजीलैंड का क्लीन स्वीप किया है. 
रोहित और गिल का धमाल
टीम इंडिया के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने मुकाबले में बल्ले से धमाल मचाया और तूफानी शुरुआत दी. उन्होंने 85 गेंदों में 101 रन बनाए. उनकी पारी में 9 चौके और 6 छक्के शामिल रहे. जनवरी 2020 के बाद रोहित के बल्ले से वनडे में पहला शतक बना. ओपनर शुभमन गिल ने 78 गेंदों पर 112 रन ठोके. उन्होंने 13 चौके और 5 छक्के जड़े. रोहित और गिल ने पहले विकेट के लिए 212 रन जोड़े. ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने भी अंतिम ओवरों में तेजतर्रार पारी खेली और 38 गेंदों पर 3 छक्के और इतने ही चौके लगाते हुए 54 रन का योगदान दिया.
भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com – अब किसी और की ज़रूरत नहीं 



Source link

You Missed

नक्सली हथियार छोड़ने को तैयार! डिप्‍टी CM बोले- लेटर की सत्‍यता की जांच जरूरी
Uttar PradeshSep 17, 2025

महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा, दो साल पुराना निर्माण गुणवत्ता पर उठे सवाल।

अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा है। यह बातें सोशल मीडिया पर…

Maharashtra Government Approves Policy to Boost Digital Content Sector
Top StoriesSep 17, 2025

महाराष्ट्र सरकार ने डिजिटल कंटेंट क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए नीति को मंजूरी दी

महाराष्ट्र को डिजिटल कंटेंट और इमर्सिव टेक्नोलॉजी का ग्लोबल हब बनाने के लिए राज्य सरकार ने मंगलवार को…

Scroll to Top