आगरा : जिला अस्पताल में छोटे बच्चों को इलाज के साथ-साथ उनको खेलने के लिए प्ले रूम भी दिया जा रहा है. जिला अस्पताल के एनआरसी डिपार्टमेंट में कुपोषित बच्चों का इलाज किया जाता है. यहां बच्चों को भर्ती कर 14 दिनों तक स्पेशल डाइट दी जाती है. इन 14 दिनों में बच्चे बोर न हों, इसके लिए अस्पताल में ही एक प्लेरूम भी बनाया गया है. इसमें बच्चों के लिए खेलने के उपयुक्त साजो सामान के साथ कई सारे खिलौने भी हैं. इस कमरे को इस तरह से बनाया गया है कि बच्चे उसमें खेल सकें और उन्हें कोई नुकसान भी न हो.एनआरसी वार्ड में तीन माह से लेकर 5 साल तक के कुपोषित बच्चों का इलाज होता है. इन बच्चों को एनआरसी वार्ड में 14 दिनों तक भर्ती रखा जाता है. यहां खाने में उन्हें खिचड़ी, दूध, दलिया, फल व पौष्टिक आहार दिए जाते हैं, ताकि इन बच्चों का वजन बढ़ जाए. अस्पताल में पड़े-पड़े बच्चे बोर न हों, इसके लिए अस्पताल प्रशासन ने यहां प्लेरूम बनाया है, जिसमें 25 बच्चे एक साथ खेल सकते हैं. यहां पर बच्चों के लिए वॉकर, साइकिल, फुटबॉल समेत कई खिलौने रखे गए हैं.और एडवांस करेंगे प्ले रूमएनआरसी डिपार्टमेंट की प्रभारी लक्ष्मी बताती हैं कि बच्चे जितना खेलेंगे, उतना जल्दी वे स्वस्थ होंगे. इस रूम को भविष्य में और एडवांस बनाया जाएगा. हालांकि, इस प्ले रूम में बच्चों के खेलने के साथ उनके लिए पढ़ने वाले चित्र भी लगाए गए हैं, जिनसे बच्चे खेल-खेल में पढ़ भी सकें.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : January 24, 2023, 21:59 IST
Source link
Prashant Kishor’s Jan Suraaj party fails to make waves
NEW DELHI: Emerging trends in the Bihar Assembly election results suggest no significant traction for Prashant Kishor-led Jan…

