Uttar Pradesh

Chhath puja social gatherings may increase corona infection in india aiims expert advises for virtual and online greetings dlpg



नई दिल्‍ली. भारत ने कुछ दिन पहले ही कोरोना टीकाकरण (Corona Vaccination) अभियान में एक मुकाम हासिल किया है. 21 अक्टूबर को देश ने 100 करोड़ वयस्क टीकाकरण की उपलब्धि हासिल की है. कहा जा रहा है कि इस साल के अंत तक देश के तमाम वयस्कों को इस अभियान में शामिल कर लिया जाएगा. जिस प्रकार से टेस्टिंग, ट्रैकिंग, ट्रीटमेंट और टीकाकरण को सख्ती से लागू किया जा रहा है, उससे यह बात दिखाई देती है कि सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवाओं (Public Health Services) में काम करने वाले लोगों ने बेहतर काम किया है जिसका नतीजा है कि लोग सामान्य जीवन की ओर लौट रहे हैं. सार्वजनिक आयोजन भी होने लगे हैं. त्यौहारों के मौसम में कई पर्व बीत गए और कई आने वाले हैं. हालांकि स्‍वास्‍थ्‍य विशेषज्ञों का कहना है कि इस दौरान होने वाला मेल-मिलाप और सामाजिक आदान-प्रदान फिर से कोविड को बढ़ा सकता है.
चूंकि लोक महापर्व में सबसे ज्‍यादा लोगों की भागीदारी और परंपराओं का पालन किया जाता है ऐसे में इस समय बहुत जरूरी है कि जो भी लोग सार्वजनिक जगहों पर जाएं वहां कोरोना अनुरूप व्यवहारों (Covid Appropriate Behaviour) का पालन जरूर करें. स्वास्थ्य सेवा से जुड़े विशेषज्ञों ने आगाह करते हुए कहा है कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में सामुदायिक भागीदारी की भी आवश्यकता होती है. ऐसे में अब आने वाले छठ पर्व (Chhath Parv 2021) के दौरान किसी भी तरह की लापरवाही से कोरोना के संक्रमण की संख्या में अचानक वृद्धि हो सकती है. यह उस लाभ को पटरी से उतार सकता है, जो भारत ने अब तक हासिल किया है. हमें यह याद रखना होगा कि कोरोना का वायरस अभी भी देश में और दुनिया के कई हिस्सों में मौजूद है.
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्‍थान (All India Institute of Medical Sciences) देवघर के निदेशक डॉ सौरभ वार्ष्णेय का कहना है कि जब तक लोग जिम्मेदारी से काम नहीं करेंगे, घातक कोरोना को हराना असंभव है. यदि हम निकट भविष्य में सामान्य स्थिति में वापस जाना चाहते हैं, तो हमें आत्म-प्रतिबंध लगाने की आवश्यकता है. सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि छठ पूजा जैसे त्यौहारों के दौरान बहुत अधिक मेल जोल और अनावश्यक रूप से यात्रा से बचना चाहिए. अगर हम अपनी सामाजिक सभा को कुछ महीनों तक सीमित कर सकते हैं, जब तक कि हमारी आबादी का एक बड़ा हिस्सा टीका नहीं लग जाता है, तो हम काफी हद तक संक्रमण के प्रसार को रोक सकते हैं. डॉ वार्ष्णेय का यह भी कहते हैं कि जहां जाना बेहद जरूरी है, तो हम मास्क पहननें, समय-समय पर हाथ धोते रहें. कोरोना वैक्सीन सबके लिए जरूरी है, इस संदेश को अधिकतम लोगों तक पहुंचाते रहें.
वहीं एम्स (AIIMS) रायपुर के निदेशक डॉ नितिन नागरकर ने कहा कि लोगों को यह याद रखने की जरूरत है कि इस साल की शुरुआत में अप्रैल में ही मामले बढ़े थे, जिस महीने देश में महामारी की दूसरी लहर देखी गई थी. फरवरी में, देश लगभग 8000 मामलों की रिपोर्ट कर रहा था, लेकिन जैसे ही लोगें ने आपसी बातचीत में यह कहना शुरू कर दिया कि कोरोना तो अब न के बराबर है, लोग लापरवाह होते गए और नतीजा यह हुआ कि कोरोना खतरनाक रूप से बढ़ता गया. उन्होंने कहा कि वे लोगों से सतर्क रहने और कोविड के उचित व्यवहार का पालन करने का आग्रह करता हैं. लोगों को मास्क पहनना चाहिए और उत्सव मनाते समय भी भीड़भाड़ से बचना चाहिए.
एक सवाल के जवाब में एम्स भोपाल (AIIMS Bhopal) के निदेशक डॉ सरमन सिंह ने कहा कि त्यौहारों के मौसम सहित सभी प्रकार की सामाजिक सभाएं कोरोना को दोबारा वापस बुला सकती है. सभी को सचेत रहने की जरूरत है. सभी के लिए यह जरूरी है कि कोविड के लिए जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें. खुद भी करें और दूसरों से भी ऐसा करने के लिए आग्रह करते रहें. लोगों को भीड़भाड़ वाले बाजार क्षेत्रों में जाते समय सावधान रहना चाहिए लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आप त्योहार एक साथ नहीं मना सकते. प्रौद्योगिकी ने हमें वर्चुअली और ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध करा दी है. इसके माध्यम से हम लोगों को संदेश दे सकते हैं.
दरअसल देश का लक्ष्य इस साल के अंत तक अपनी पूरी वयस्क आबादी वाले लोगों का कोविड टीकाकरण करना है. विशेषज्ञों का कहना है कि टीका गंभीर बीमारी और अस्पताल में भर्ती होने से 95 प्रतिशत से अधिक सुरक्षा प्रदान करता है. केंद्र सरकार की ओर से नवंबर में एक महीने के लिए हर घर दस्तक अभियान भी शुरू किया है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि जो लोग अपरिहार्य कारणों से अपनी दूसरी और पहली खुराक से चूक गए हों, उन्हें टीका उपलब्ध हो सके. इस अभियान की सराहना हो रही है. तमाम विशेषज्ञ सार्वजनिक उत्सव और त्यौहार में कोविड अनुरूप व्यवहार के पालन पर पूरा जोर दे रहे हैं. यह समय की मांग है.पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.



Source link

You Missed

Michigan healthcare worker placed on leave over Charlie Kirk comments
HealthSep 16, 2025

मिशिगन के स्वास्थ्य सेवा कर्मी को चार्ली किर्क के बयानों के कारण छुट्टी पर रखा गया है।

न्यूयॉर्क, 14 सितंबर – एक हेल्थकेयर वर्कर डेट्रॉइट, मिशिगन में हेनरी फोर्ड हेल्थ में काम करता है, को…

MP youth loses life in industrial mishap after moving with father for work
Top StoriesSep 16, 2025

मध्य प्रदेश के एक युवक की मौत कारखाने में हादसे में हुई, जो अपने पिता के साथ काम के लिए शहर छोड़कर आया था

अहमदाबाद: मध्य प्रदेश से आए एक युवक ने अपने पिता के साथ गुजरात में एक बेहतर जीवनशैली की…

Scroll to Top