Sports

Rahul dravid on indian players fitness to play in ipl rohit sharma virat kohli cricket team |Rahul dravid: रोहित-कोहली इस साल IPL में खेल पाएंगे या नहीं, कोच द्रविड़ ने कर दिया बिल्कुल साफ



Indian Cricket Team: वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन भारत में होना है. इसके लिए टीम इंडिया ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने कहा कि ODI विश्व कप के लिए योजनाओं में शामिल भारतीय क्रिकेटर चोटिल नहीं होने की स्थिति में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में खेलेंगे. विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे सीनियर खिलाड़ियों का कार्यभार प्रबंधन होगा, क्योंकि सफेद गेंद के एक प्रारूप को दूसरे पर तरजीह मिलेगी. 
BCCI खिलाड़ियों पर रख रही नजर
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) की नई नीति के अनुसार इस साल के आईपीएल के दौरान राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) और फ्रेंचाइजी अक्टूबर-नवंबर में घरेलू सरजमीं पर होने वाले 50 ओवर के विश्व कप को देखते हुए मुख्य खिलाड़ियों के कार्यभार पर नजर रखेंगे. 
राहुल द्रविड़ ने दिया ये बयान 
राहुल द्रविड़ ने न्यूजीलैंड के खिलाफ यहां होने वाले तीसरे वनडे की पूर्व संध्या पर प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पीटीआई के सवाल के जवाब में कहा, ‘कार्यभार प्रबंधन आज खेल का हिस्सा बन गया है. हम इन चीजों की समीक्षा करते रहते हैं. हमने कार्यभार प्रबंधन के तहत टी20 सीरीज के दौरान कुछ खिलाड़ियों (रोहित, विराट, लोकेश राहुल) को आपके अनुसार ब्रेक दिया था.’
बड़े खिलाड़ी ना हो चोटिल
भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने कहा, ‘चोट का प्रबंधन और कार्यभार प्रबंधन दो अलग चीजें हैं. हम जितना क्रिकेट खेल रहे हैं उसे देखते हुए इन दोनों में संतुलन बनाना होगा कि निकट भविष्य में हमारे लिए प्राथमिकता क्या है. साथ ही सुनिश्चित करना होगा कि हमारे बड़े खिलाड़ी बड़े टूर्नामेंट के लिए उपलब्ध रहें.’
द्रविड़ ने कहा कि वनडे विश्व कप की योजनाओं में शामिल खिलाड़ी आईपीएल में खेलेंगे, क्योंकि इससे उन्हें अपने टी20 कौशल का आकलन करने में मदद मिलेगी. 
IPL है अहम टूर्नामेंट 
उन्होंने कहा, ‘आईपीएल के मामले में एनसीए और हमारी मेडिकल टीम लगातार फ्रेंचाइजी के संपर्क में रहेगी और अगर कोई मसला या चोट होती है तो हम उसके साथ जुड़ेंगे. अगर कोई खिलाड़ी चोटिल होता है या कोई अन्य चिंता होती है तो बेशक मुझे लगता है कि बीसीसीआई के पास उन्हें (टूर्नामेंट से) हटाने का अधिकार है.’
राहुल द्रविड़ ने कहा, ‘लेकिन अगर वे फिट हैं तो हम उन्हें आईपीएल के लिए रिलीज रहेंगे क्योंकि यह महत्वपूर्ण टूर्नामेंट है. यह BCCI के लिए बहुत बड़ा टूर्नामेंट है, 2024 टी20 विश्व कप की हमारी तैयारियों को देखते हुए भी.’
ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले ब्रेक जरूरी 
कोहली, कप्तान रोहित और लोकेश राहुल ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप के बाद कोई टी20 मैच नहीं खेले हैं और अगले हफ्ते न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज भी नहीं खेलेंगे. लेकिन द्रविड़ का मानना है कि अगले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू होने वाली महत्वपूर्ण टेस्ट सीरीज से पूर्व दो हफ्ते के शिविर से पहले यह ब्रेक जरूरी है. 
(इनपुट: भाषा)

 



Source link

You Missed

Dark showering helps reduce anxiety and insomnia symptoms, doctor says
HealthNov 10, 2025

अंधकारमयी वर्षा के माध्यम से चिंता और नींद की बीमारी के लक्षणों को कम करने में मदद मिलती है, डॉक्टर कहते हैं।

नई दिल्ली, 9 नवंबर। एक नई वेलनेस ट्रेंड सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रही है, जिसे ‘डार्क…

authorimg
Uttar PradeshNov 10, 2025

आज का वृषभ राशिफल : वृषभ राशि सावधान! अचानक आएगी आफत, बाहर निकलते ही आज करें ये काम – उत्तर प्रदेश न्यूज

वृषभ राशि के जातकों के लिए आज का दिन थोड़ा मुश्किलों भरा हो सकता है। यदि आप यात्रा…

Scroll to Top