Sports

ind vs aus Cheteshwar Pujara not played in ranji trophy 2023 match vs tamil nadu | Team India: चेतेश्वर पुजारा टीम से हुए बाहर, ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले अचानक लिया ये बड़ा फैसला



India vs Australia Test Series: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 9 फरवरी से 4 टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जाएगी. इस सीरीज के शुरुआती दो मैचों के लिए टीम इंडिया का ऐलान पहले से ही किया जा चुका है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पहुंचने के लिए भारत को ये सीरीज हर हाल में जीतनी होगी. इन सब के बीच टीम इंडिया के सीनियर बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है.
चेतेश्वर पुजारा टीम से हुए बाहर 
चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) फिलहाल रणजी ट्रॉफी में सौराष्ट्र की टीम की ओर से खेल रहे हैं. 24 जनवरी से रणजी ट्रॉफी में सौराष्ट्र और तमिलनाडु के बीच मैच खेला जाना है. लेकिन इस मैच में चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) खेलते दिखाई नहीं देंगे. चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) के वर्क लॉर्ड को देखते हुए मैनेजमेंट ने ये फैसला लिया है. पुजारा के अलावा सौराष्ट्र के नियमित कप्तान जयदेव उनादकट भी इस मैच में हिस्सा नहीं लेंगे. ये दोनों ही खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली सीरीज में टीम का हिस्सा हैं. 
टीम इंडिया के सबसे अहम खिलाड़ियों में से एक 
चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) टेस्ट फॉर्मेट में टीम इंडिया के सबसे अहम खिलाड़ियों में से एक हैं. उनका इस अहम सीरीज में फिट रहना काफी जरूरी है. चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) को टेस्ट में टीम की दीवार भी कहा जाता है. उन्होंने टीम इंडिया के लिए अभी तक 98 टेस्ट मैच खेले हैं. इन मैचों में चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने 44.39 की औसत से 7014 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 34 अर्धशतक और 19 शतक जड़े हैं.
रवींद्र जडेजा की होगी वापसी 
लंबे समस से चोट से परेशान चल रहे स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) महीनों बाद मैदान पर वापसी करने जा रहे हैं. वह ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले तमिलनाडु के खिलाफ मैच खेलते नजर आएंगे. जयदेव उनादकट की गैरमौजूदगी में रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ही सौराष्ट्र टीम की कमान संभालेंगे. आपको बता दें कि जडेजा (Ravindra Jadeja) को एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के दौरान दाहिने घुटने में चोट लगी थी, तब से ही वह टीम से बाहर चल रहे हैं. 
पहले दो टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया:
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव.
भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com – अब किसी और की ज़रूरत नहीं 



Source link

You Missed

Congress slams Modi government, says US trade deal has turned into an ordeal
Top StoriesNov 3, 2025

कांग्रेस ने मोदी सरकार पर हमला बोला, कहा कि अमेरिका के साथ व्यापार समझौता अब एक कठिनाई बन गया है।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने एक बार फिर से दावा किया है कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के…

authorimg
Uttar PradeshNov 3, 2025

उत्तर प्रदेश में यहां हर साल लगता है ‘भूतों का मेला’…नाचते-चीखते आते हैं लाखों लोग, रहस्य जान रह जाएंगे हैरान

मिर्जापुर में बेचूबीर धाम: एक रहस्य और आस्था का संगम मिर्जापुर जिले में स्थित बेचूबीर धाम एक ऐसा…

Scroll to Top