Health

make chana saag winter special recipe healthy and tasty dish nsmp | Chana Saag: इस तरह बनाएं सर्दियों का स्पेशल चना साग, स्वाद के साथ है सेहतमंद



Chana Saag In Winters: सर्दियां अभी एक महीने और हैं. इस सीजन में आप खाने पीने की चीजों का खूब लुत्फ उठा सकते हैं. इस मौसम में हरी पत्तेदार सब्जियां भी खूब मिलती हैं. जैसे पालक, सरसों, मेथी और बथुआ, चने का साग. ये सभी स्वादिष्ट होने के साथ ही सेहतमंद भी होती हैं. अगर आप साग खाने के शौकीन हैं, तो हम आपको बताएंगे एक बेहतरीन साग की रेसिपी. इसका नाम है चने का साग. चने का साग खाने में बेहद ही स्वादिष्ट होता है. इसे खाने के कई फायदे भी होते हैं. चने के साग में भरपूर प्रोटीन, फाइबर और कैल्शियम होता है. कब्ज की परेशानी वाले लोगों के लिए ये एक बेस्ट ऑप्शन है. आइये जानें…
ऐसे बनाएं चने का साग
चने का साग बनाने के लिए बाजार से थोड़ा हरा चने का साग ले आएं. इसके बाद इसकी पत्तियों को अच्छे से धोकर रखें. अब इसे थोड़ा-थोड़ा लेकर काट लें. फिर हरी मूंग की दाल को लेकर धुलकर रख लें. अब एक प्रेशर कुकर में पानी गरम करें और उसमें दाल को डालकर कुछ देर पकाएं. थोड़ी देर बाद इसमें चने के साग की पत्तियों को डालें. इसे कुछ देर पकने दें. इतनी देर में आप एक जार में हरी मिर्च, लहसुन और अदरक को पीसकर पेस्ट बना लें. बीच-बीच में करछी की मदद से साग को घोटते रहें.
इसमें अब इस पेस्ट को डालकर मिक्स करें और धीमी आंच पर पकने दें. एक कटोरी में बेसन लें और थोड़ा पानी मिलाकर एक घोल बना लें और इस साग में डालकर मिलाएं. साग को करछी से लगातार घोटते हुए चलाएं. एक पैन में सरसों का तेल गरम करें. इसमें प्याज डालें और कुछ सेकेंड पकने दें. इसमें बारीक कटा हुआ लहसुन डालें और गोल्डन होने दें. अब जीरा और लाल मिर्च का तड़का लगाएं. फिर गरमा-गरम सर्व करें. 
भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com – अब किसी और की ज़रूरत नहीं



Source link

You Missed

Class six girl dies by suicide in Jaipur school; probe team denied entry
Top StoriesNov 2, 2025

जयपुर में स्कूल में एक छठी क्लास की छात्रा ने आत्महत्या कर ली, जांच टीम को प्रवेश देने से इनकार किया गया

शनिवार को जयपुर के नीरजा मोदी स्कूल से चौथी मंजिल से गिरकर एक छठी कक्षा की छात्रा अमायरा…

perfGogleBtn
Uttar PradeshNov 2, 2025

नवंबर में शनि समेत 5 ग्रहों का गोचर, 2 होंगे वक्री, क्या बढ़ेगी राजनीति में हलचल! या सीमाओं पर बढ़ेगा तनाव

नवंबर में शनि समेत पांच ग्रह अपनी चाल बदलेंगे, जिनमें से दो ग्रह वक्री होंगे. ग्रहों के इन…

Scroll to Top