Uttar Pradesh

Viral Reels- चलती थार के बोनट पर खड़े होकर युवक ने उड़ाए सिगरेट के छल्ले, जानें अब क्या हो रही कार्रवाई



रिपोर्ट:-पीयूष शर्मा

मुरादाबाद में कार और बाइक पर स्टंट बाजी के वीडियो लगातार सामने आ रहे हैं. स्टंट बाजों के मन में पुलिस का कोई खौफ नजर नहीं आ रहा है. जिसकी वजह से आए दिन कोई न कोई घटना स्टंट की वजह से हो रही है. ताजा वीडियो पाकबड़ा थाना इलाके से सामने आया है. जिसमें एक युवक थार गाड़ी के ऊपर खड़ा होकर सिगरेट पीते वीडियो बना रहा है. जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है.

इन दिनों मुरादाबाद में सिगरेट पीते एक युवक की रील सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रही है. बताया जा रहा है कि यह रील फेमस यूटूबर मोहम्मद फैजान की है. जिसमें यह मुरादाबाद दिल्ली हाईवे 24 पर गाड़ी खड़ी कर उस पर चढ़कर सिगरेट पीता हुआ नजर आ रहा है. हाईवे पर बना वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने संज्ञान लिया है और कार्यवाही की बात कही है.

पुलिस ने गाड़ी की पहचान

सोशल मीडिया के जरिए एक वीडियो संज्ञान में आया है. जिसमें एक व्यक्ति गाड़ी पर खड़ा होकर एक युवक स्टंट कर रहा है. जिसका वीडियो संज्ञान में आया है. वीडियो को संज्ञान में लेकर गाड़ी की पहचान कर ली गई है और कार्रवाईकी जा रही है. इसके साथ ही एसपी ट्रैफिक ने सभी से अपील करते हुए कहा है कि मुरादाबाद में इस तरह की घटनाएं लगातार बढ़ रही है. इस तरह से स्वयं की और दूसरों की जान जोखिम में डालकर स्टंट बाजी ना करें यातायात नियमों का पालन करें.

पुलिस लगातार चला रही अभियान

मुरादाबाद पुलिस यातायात नियमों का पालन कराने के लिए लगातार जागरूकता अभियान चला रही है.इसके साथ ही चौराहों पर तरह-तरह के माध्यम से लोगों को जागरूक कर रही हैकि सभी लोग यातायात नियमों का पालन करें. किसी तरह का यातायात नियम का उल्लंघन ना करें. फिर भी मुरादाबाद में स्टंट बाजी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है. बीते दिनों भी कई स्टंट बाजी की वीडियो वायरल हुई थी. जिसपर पुलिस ने कार्रवाई की थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Moradabad News, Uttarpradesh newsFIRST PUBLISHED : January 23, 2023, 20:19 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 14, 2025

Kanpur News: कानपुर GSVM मेडिकल कॉलेज में डॉ. शाहीन का किस्सा हुआ खत्म, कॉलेज प्रशासन ने उठाया यह कदम

Last Updated:November 14, 2025, 07:32 ISTKanpur News: जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज, कानपुर ने फार्माकोलॉजी विभाग की पूर्व प्रवक्ता डॉ.…

Scroll to Top