Uttar Pradesh

Saharanpur News: नाटकों से बच्चों ने किया लोगों को जागरूक, दिया स्वच्छता का संदेश



रिपोर्ट : निखिल त्यागी

सहारनपुर. सहारनपुर में स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत विकास कार्य चल रहे हैं. नगर निगम भी स्वच्छता को लेकर गंभीर है. स्वच्छता अभियान के अंतर्गत निगम ने कई प्रकार के कार्यक्रम संचालित कर रखे हैं. इसके लिए टीम बनाकर काम किया जा रहा है. स्वच्छ भारत अभियान-2023 को आगे बढ़ाने के लिए नाटकों के माध्यम से भी निगम लोगों को जागरूक करने में जुट गया है.

नगर निगम के इस अभियान की शुरुआत जनमंच सभागार से हुई. इस दौरान जिले के कई स्कूलों के बच्चों ने जनमंच सभागार में नाटक का मंचन किया. नाटक के माध्यम से शहर के नाले-नालियों व सड़क पर कूड़ा-कचरा न डालने, नदियों-तालाबों को गंदा न करने और प्लास्टिक का प्रयोग न करने का संदेश शहरवासियों को दिया. सड़क व इमारतों में जगह-जगह गुटखा व पान खाकर थूकनेवाले लोगों को भी ऐसा न करने के लिए जागरूक किया गया.

स्वच्छता संदेश देना नाटकों का उद्देश्य

नगर निगम द्वारा स्वच्छ भारत अभियान-2023 के अंतर्गत जनमंच में नाटक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए अपर नगरायुक्त राजेश यादव ने कहा कि नाटक प्रतियोगिता का उद्देश्य घर-घर तक स्वच्छता संदेश पहुंचाना है. ताकि प्रत्येक व्यक्ति स्वच्छता के प्रति सजग हो और अन्य लोगों को भी जागरूक करे. उन्होंने कहा कि जन सहयोग से ही हम अपने शहर, मोहल्ले, गली आदि को साफ-सुथरा और स्वच्छ बना कर रख सकते हैं. उन्होंने लोगों से स्वच्छता अभियान में सहयोग देकर स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में सहारनपुर को नंबर एक पर लाने का आह्वान किया.

इन स्कूलों ने किया मंचन

इस प्रतियोगिता में शहर के सरस्वती विहार स्कूल, पीएस छुटमलपुर, सेंट मेरी स्कूल चिलकाना रोड, पीच ग्रोव स्कूल, इंडस्ट्रियल मुस्लिम गर्ल्स इंटर कॉलेज, आशा मॉडर्न स्कूल चंद्रनगर, पाइनवुड स्कूल, गुरुनानक इंटर कॉलेज व उच्च प्राथमिक विद्यालय मनोहरपुर के बच्चों ने नाटकों का मंचन किया. बच्चों ने लोगों को सीधे संदेश दिए और अपने संवादों से दर्शकों के आकर्षण का केंद्र बने. नाटक मंचन के दौरान तालियों की गड़गड़ाहट के बीच बच्चों ने गंगा नदी प्रदूषण और केदारनाथ जैसी प्राकृतिक आपदाओं के लिए सीधे तौर पर आम आदमी को जिम्मेदार ठहराया तथा सभी को भविष्य के प्रति सजग व सचेत रहने का भी सन्देश दिया.

कलाकारों को प्रमाण पत्र

नगर निगम के नाटक कार्यक्रम में आईटीसी मिशन सुनहरा कल फोर्स व स्पेस सोसायटी के कलाकारों ने सहयोग दिया. निर्णायक मंडल में वरिष्ठ रंगकर्मी राकेश शर्मा, दिनेश तेजान व साहित्यकार डॉ. वीरेंद्र आजम उपस्थित रहे. सभी प्रतिभागियों को भागेदारी के लिए कार्यक्रम के नोडल, पशु चिकित्सा व कल्याण अधिकारी द्वारा प्रमाण पत्र दिए गए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Saharanpur news, Swachh Bharat Mission, TheaterFIRST PUBLISHED : January 23, 2023, 16:17 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 10, 2025

उत्तर प्रदेश मौसम: यूपी में तेजी से बदल रहा मौसम, कोहरे के साथ ठंड का डबल अटैक, इस दिन से पड़ेगी कड़ाके की सर्दी, जानें आईएमडी का अपडेट

उत्तर प्रदेश में ठंड की शुरुआत, 15 नवंबर के बाद और भी ठंड बढ़ेगी उत्तर प्रदेश में लगातार…

Scroll to Top