Health

Broccoli to apple are you eating these healthy foods in the wrong way | ब्रोकोली से लेकर सेब तक, कहीं आप गलत तरीके से तो नहीं खा रहे हैं ये healthy foods?



Healthy Foods: आज के दौर में हर कोई अपनी लाइफस्टाइल में बदलाव के बारे में सोच रहा है. फिर चाहे तो वो वर्कआउट रूटीन हो या रोजाना की आदतें. इसके सबके अलावा. पोषक तत्वों से भरपूर चीजों को खाना बहुत जरूरी है. हालांकि कई सारे लोग हेल्दी चीजों को इस तरह से खाते है, जिससे उनका पोषक तत्व खत्म हो जाता है या वह पूरी तरह बेकार हो जाते हैं. आइए जानते हैं कि सेब, ब्रोकोली, आलू और सलाद को खाने का सही तरीका क्या है?
सेबसेब एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होते हैं और इन्हें अपनी हेल्दी डाइट का हिस्सा जरूरी बनाएं. हालांकि अधिकतर लोग इसको छील कर खाते हैं. आपको बता दें कि सेब के छिलके में फाइबर की मात्रा अधिक होती है, जिससे पाचन क्रिया अच्छी होती है. इसके अलावा, सेब के छिलके में सबसे ज्यादा मात्रा में विटामिन पाए जाते हैं. इसलिए सेब को छिलके के साथ ही खाएं.
आलूकम वजन करने वाले लोगों के लिए आलू एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है, लेकिन अगर आप आलू को तेल में पका कर, उसमें मसाला डालकर सेवन करते हैं तो ये आपके लिए उल्टा काम कर सकता है. ऐसा करने से आलू के सभी पोषक तत्व खत्म हो जाते हैं.
ब्रोकोलीब्रोकोली अपने औषधीय लाभों के लिए जानी जाती है, जिससे कैंसर से लड़ने से लेकर वजन घटाने वाले गुण पाए जाते हैं. ब्रोकोली को उबालकर या भूनने की बजाय भाप में पका कर तैयार करें और खाएं. अगर आप ब्रोकोली को अन्य सब्जियों की तरह पकाते हैं तो इसके सारे पोषक तत्व खत्म हो सकते हैं. इसलिए ऐसा ना करें.
फैट फ्री सलादज्यादातर लोग फैट फ्री सलाद का ऑप्शन चुनते हैं जो सेहत के लिए अच्छा होता है. हालांकि उनके हाई सोडियम इंग्रेडिएंट के कारण आपका ब्लड प्रेशर बढ़ सकता है, जिसका सीधा असर आपकी सेहत पर भी पड़ता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi – अब किसी और की ज़रूरत नहीं.



Source link

You Missed

Tejashwi promises Rs 300 per quintal for paddy, Rs 400 for wheat as bonus over MSP if INDIA bloc wins Bihar
Top StoriesNov 4, 2025

बिहार में INDIA गठबंधन की जीत की सूरत में टेजस्वी ने प्याज के लिए 300 रुपये और गेहूं के लिए 400 रुपये प्रति क्विंटल के रूप में एमएसपी से ज्यादा बोनस का वादा किया है।

बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार और आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव ने मंगलवार…

IIT की सीट ठुकराई, कोडिंग को बनाया जुनून... मिला 76 लाख का पैकेज
Uttar PradeshNov 4, 2025

आज सपा मुखिया अखिलेश यादव का बिहार में चुनावी दौरा, सीतापुर में बारातियों पर हमला

उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें: सपा मुखिया अखिलेश यादव का बिहार में चुनावी दौरा, सीतापुर में बारातियों पर…

Scroll to Top