ICC Men’s T20I Team of the Year 2022: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने ICC मेंस T20I टीम ऑफ द ईयर का ऐलान कर दिया है. साल 2022 के खेल को देखते हुए आईसीसी ने टॉप 11 खिलाड़ियों के नाम की घोषणा की है. इस टीम में भारत के 3 खिलाड़ी अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे हैं. इसके अलावा इंग्लैंड को वर्ल्ड कप 2023 जिताने वाले जोस बटलर को आईसीसी की बेस्ट टी20 टीम का कप्तान बनाया गया है.
टीम इंडिया के इन तीन खिलाड़ियों को मिली जगह
ICC मेंस T20I टीम ऑफ द ईयर में टीम इंडिया के पू्र्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli), धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे हैं. साल 2022 विराट कोहली के लिए काफी शानदार रहा, उन्होंने इस साल एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप में भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाए. वहीं, सूर्यकुमार यादव तो इस साल के सबसे बेस्ट टी20 बल्लेबाज रहे.
सूर्यकुमार के लिए साल 2022 रहा यादगार
सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) साल 2022 में टी20 क्रिकेट के सबसे सफल बल्लेबाज रहे. इस साल उन्होंने 31 पारियों में 46.56 की औसत और 187.43 की स्ट्राइक रेट से 1,164 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 9 अर्धशतक और 2 शतक देखने को मिले. इसी के साथ वह एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बने. वह इस समय T20 क्रिकेट के नंबर वन बल्लेबाज भी हैं. सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज भी बने. उन्होंने इस साल कुल 68 छक्के लगाए.
ICC मेंस T20I टीम ऑफ द ईयर
जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), मोहम्मद रिजवान, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ग्लेन फिलिप्स, सिकंदर रजा, हार्दिक पांड्या, सैम कुर्रन, वानिंदु हसरंगा, हारिस रऊफ, जोश लिटिल.
भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com – अब किसी और की ज़रूरत नहीं
Three MLAs appear before Rajasthan Assembly ethics committee in alleged fund misuse case
She submitted a few documents and expressed readiness to cooperate fully with the inquiry. Rewatram Danga, who appeared…

