Sports

ind vs aus test series Former Australian coach Darren Lehmann on Ashton Agar Nathan Lyon | IND vs AUS: टेस्ट सीरीज से पहले पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कोच की चेतावनी, कहा-भारत को हरा सकते हैं ये 2 प्लेयर्स



India vs Australia Test Series: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फरवरी में चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी, जो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है. सेलेक्टर्स ने पहले दो टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है, लेकिन अब टेस्ट सीरीज से पहले ही ऑस्ट्रेलिया टीम के पूर्व कोच डेरेन लीमन ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के दो खिलाड़ियों को भारतीय टीम के लिए बड़ा खतरा करार दिया है. 
पूर्व को कोच ने दिया ये बयान 
ऑस्ट्रेलिया टीम के पूर्व कोच डेरेन लीमन ने ऑस्ट्रेलियाई रेडियो SENQ से कहा, ‘वहां की परिस्थितियों से वाकिफ होने के कारण मैं उंगलियों के स्पिन गेंदबाजों को टीम में रखने की वकालत कर रहा हूं.’ लीमन ने कहा, ‘उंगलियों का स्पिनर हवा का सहारा लेता है तथा गेंद कभी स्पिन होती है और कभी नहीं. लेकिन लेग स्पिनर कभी-कभी बहुत अधिक स्पिन करा देता है जबकि उंगलियों के स्पिनर कि कुछ गेंदे बल्लेबाज को गच्चा देकर उसे LBW आउट कर सकते हैं.’
चार साल पहले ऑस्ट्रेलिया ने दर्ज की थी जीत
उन्होंने कहा, ‘इसलिए उन्हें उंगलियों के स्पिनर को रखने पर विचार करना चाहिए. चार साल पहले हमने ऐसा किया था और स्टीव ओकीफे ने भारतीयों को उनकी सरजमीं आउट करके ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाई थी जो हमारी वहां आखिरी जीत थी.’ लीमन ने कहा, ‘इसलिए मैं टीम में एगर जैसे खिलाड़ी को रखने की वकालत कर रहा हूं जो थोड़ी बल्लेबाजी भी कर सकता है और दूसरे स्पिनर की भूमिका भी निभा सकता है.’ ऑफ स्पिनर नाथन लियोन ऑस्ट्रेलिया के मुख्य स्पिनर हैं. 
इन खिलाड़ियों के पास है अनुभव
एश्टन एगर ने अब तक पांच टेस्ट मैच खेले हैं और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सिडनी में अपने आखिरी टेस्ट मैच में उन्हें विकेट नहीं मिला था, लेकिन लीमन का मानना है कि भारतीय पिचों पर उंगलियों से स्पिन करने वाला गेंदबाज कामयाब हो सकता है. वहीं, नाथन लियोन ने अपने दम पर भारतीय टीम को कई मैच जिताए हैं. 
ऑस्ट्रेलिया ने 2017 में पुणे में जब जीत दर्ज की थी तो तब लीमन टीम के कोच थे. इस मैच में बाएं हाथ के स्पिनर स्टीव ओकीफे ने 12 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया की जीत में अहम भूमिका निभाई थी.
इनपुट: भाषा)
भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com – अब किसी और की ज़रूरत नहीं



Source link

You Missed

40-year-old woman dies after being sexually assaulted by 14-year-old teen in HP; villagers block NH demanding action
Top StoriesNov 9, 2025

हरियाणा में 14 वर्षीय लड़के ने 40 वर्षीय महिला के साथ यौन हमला किया, जिससे उनकी मौत हो गई; ग्रामीणों ने NH बंद कर कार्रवाई की मांग की

हामीरपुर जिले के सासन गांव में 3 नवंबर को हुई घटना के बारे में पुलिस ने जानकारी दी…

Scroll to Top