Sports

International League T20 shimron hetmyer scored 70 runs 5 fours 5 sixes deset vipers vs gulf giants ilt20 rr ipl 2023 | IPL-2023 से पहले इस बल्लेबाज ने मचाया मैदान पर कोहराम, 10 गेंदों पर ठोक डाले 50 रन!



Shimron Hetmyer, International League T20: एक बल्लेबाज ने दुबई में गेंदबाजों को जैसे धो ही दिया. उस खिलाड़ी ने 200 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए विरोधी टीम के गेंदबाजों की जमकर क्लास ली. अपनी टीम को जीत दिलाई और फिर प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी जीता. अब यह खिलाड़ी आईपीएल के अगले सीजन (IPL-2023) में भी बल्ले से कहर ढा देगा, ऐसी उम्मीद की जा रही है.
हेटमायर का तूफान
दुबई में इंटरेशनल लीग टी20 (ILT20) के मुकाबले में वेस्टइंडीज के सुपरस्टार शिमरोन हेटमायर (Shimron Hetmyer) ने धमाल मचाया. हेटमायर ने 35 गेंदों पर 5 चौके और इतने ही छक्के जड़े यानी वह बाउंड्री की बदौलत ही 10 गेंदों पर 50 रन बना गए. उनकी टीम गल्फ जायंट्स ने मैच में 5 विकेट से जीत भी दर्ज की. हेटमायर को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. वह 5वें नंबर पर बल्लेबाजी को उतरे और 14वें ओवर की तीसरी गेंद पर आउट हुए. क्रिस लिन एक छोर पर जमे रहे और 42 गेंदों पर 8 चौके और 3 छक्के की मदद से 71 रन बनाए. 
एलेक्स हेल्स की तूफानी बल्लेबाजी
इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज एलेक्स हेल्स ने भी शानदार बल्लेबाजी की. उन्होंने 57 गेंदों पर 10 चौके और 5 छक्के लगाते हुए 99 रन बनाए. इससे भी खास बात ये रही कि उन्होंने 15 गेंदों पर केवल बाउंड्री (चौके और छक्के) से 70 रन बना दिए. हालांकि वह शतक से एक रन से चूक गए. वह पारी के 17वें ओवर की अंतिम गेंद पर क्रिस जॉर्डन का शिकार बने. शेरफेन रदरफोर्ड टीम के दूसरे टॉप स्कोरर रहे जो 15 गेंदों पर 2 चौके और इतने ही छक्के लगाकर 27 रन बनाकर नाबाद लौटे.
5 विकेट से जीती हेटमायर की टीम
एलेक्स हेल्स की इस बेहतरीन पारी के बावजूद उनकी टीम डेजर्ट वाइपर्स को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में गल्‍फ जायंट्स के हाथों 5 विकेट से हार झेलनी पड़ी. गल्फ जायंट्स के कप्तान जेम्स विंस ने टॉस जीता और डेजर्ट वाइपर्स को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. वाइपर्स ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट पर 195 रन बनाए. हेल्स ने रोहन मुस्तफा (23) के साथ 72 रनों की ओपनिंग साझेदारी की. इसके बाद गल्फ जायंट्स ने 19.3 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. शिमरोन हेटमायर (70) और क्रिस लिन (71) ने जबर्दस्त खेल दिखाया. हेटमायर को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. 
राजस्थान रॉयल्स टीम खुश
इस पारी को देखकर राजस्थान रॉयल्स टीम और उसके फैंस जरूर खुश हो रहे होंगे. दरअसल, आईपीएल में हेटमायर राजस्थान टीम का प्रतिनिधित्व करते हैं. उन्हें टीम ने रीटेन किया था. वह इससे पहले आरसीबी और दिल्ली कैपिटल्स के लिए भी आईपीएल में खेल चुके हैं. 
भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- अब किसी और की ज़रूरत नहीं
 



Source link

You Missed

NDA government in Bihar uplifted women from shadow of helplessness, fear: Smriti Irani
Top StoriesNov 4, 2025

बिहार में एनडीए सरकार ने स्मृति ईरानी की देखरेख में महिलाओं को हेल्पलेसनेस और डर के घेरे से निकाला है।

बिहार में एनडीए सरकार ने महिलाओं को आत्महत्या के डर से मुक्ति दिलाई: स्मृति ईरानी पटना: भाजपा की…

US courts intervene to halt deportation of Indian-origin man wrongfully jailed for 43 years
Top StoriesNov 4, 2025

अमेरिकी अदालतें 43 वर्षों से जेल में बंद भारतीय मूल के व्यक्ति की गलत तरीके से गिरफ्तारी के कारण उसकी डिपोर्टेशन को रोकने के लिए हस्तक्षेप करती हैं

वेदम की डिपोर्टेशन की प्रक्रिया को अदालती हस्तक्षेप से कुछ समय के लिए रोक दिया गया है। पिछले…

Scroll to Top