Ravindra Jadeja Return: भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा लंबे समय से चोटिल चल रहे हैं. पिछले साल एशिया कप में उन्होंने भारतीय टीम के लिए आखिरी मैच खेला था. सेलेक्टर्स ने उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज में जगह दी है. लेकिन वह पूरी तरह से फिट हैं या नहीं, इसको लेकर खबरें आती रही हैं, लेकिन अब वह घरेलू क्रिकेट में क्रिकेट खेलते हुए दिखाई देंगे.
जडेजा करेंगे वापसी
फिटनेस साबित करने के लिए रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) तमिलनाडु के खिलाफ रणजी ट्रॉफी में 22 जनवरी को सौराष्ट्र की तरफ से चेन्नई में मैच खेलेंगे. जडेजा की वापसी उनका मनोबल बढ़ाने वाली होगी, क्योंकि वह लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे हैं.
कोच ने दिया ये बयान
सौराष्ट्र क्रिकेट टीम के कोच ओडेद्रा ने कहा कि सौराष्ट्र के खिलाड़ियों ने 34 साल के रवींद्र जडेजा का टीम में वापस स्वागत है और यह ऑलराउंडर रणजी ट्रॉफी में खेलने के लिए समान रूप से उत्साहित है. जडेजा ने रणजी ट्रॉफी में अपना आखिरी मैच साल 2018 में खेला था. उनका प्रशिक्षण और कार्यभार राष्ट्रीय क्रिकेट एकेडमी (NCA) के प्रोटोकॉल के अनुसार होगा.
रवींद्र जडेजा के लिए चेन्नई का एक तरह से दूसरा घरेलू मैदान है. वह आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से इसी ग्राउंड पर खेलते हैं. जडेजा घुटने की चोट के बाद से वापसी कर रहे हैं.
कातिलाना गेंदबाजी में माहिर
रवींद्र जडेजा कातिलाना गेंदबाजी और धाकड़ बल्लेबाजी में माहिर प्लेयर हैं. उनके पास वह काबिलियत है कि वो टीम इंडिया को हारे हुए मैच जिता सकतें. उन्होंने भारत के लिए 60 टेस्ट में 24.71 के औसत से 242 विकेट लिए और 3 शतक के साथ 36.57 पर 2523 रन बनाए है. भारतीय पिचों पर वह बेहतरीन गेंदबाजी करते हैं.
भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com – अब किसी और की ज़रूरत नहीं

SC reduces jail term of man convicted of rape of minor from 20 years to seven
The Supreme Court has reduced the jail sentence of a man convicted of the rape of a minor…