नोएडा: अगर आप रील्स बनाने के शौकीन हैं. घूमने फिरने के शौकीन हैं तो नोएडा में रील्स के लिए कुछ ऐसी खास जगह हैं जो आप नहीं जानते होंगे. आज हम आपको बताते हैं नोएडा के सेक्टर-95 स्थित दलित प्रेरणा स्थल के बारे में. यह नोएडा का सबसे बड़ा पार्क, यहां दूर-दराज से लोग घूमने आते हैं. पिकनिक मनाने आते हैं और कंटेंट क्रिएटर अपने लिए कंटेंट बनाने भी आते हैं.आजकल रील्स का बड़ा बोल बाला है. हजारों कंटेंट क्रिएटर नोएडा के सेक्टर-95 स्थित दलित प्रेरणा स्थल पर रोज आते हैं. कंटेंट क्रिएटर अभिषेक डांस की वीडियो बनाते हैं. उनके इंस्टाग्राम पर दस हजार फॉलोअर्स हैं. अभिषेक बताते है कि यह जगह अभी ट्रेंडिंग में चल रही है. इंस्टाग्राम के लिए रील्स बनाने के लिए यह बहुत बढ़िया जगह है. इसलिए हजारों कंटेंट क्रिएटर यहां पर आते हैं. यहां आना भी आसान है और सस्ता भी इसलिए हम यहां आते हैं.पार्क की दुनिया ही अलग रमजान के 77 हजार फॉलोर्स इंस्टाग्राम पर हैं. वो जब टिक-टॉक चलाते थे तो उनके एक मिलियन फॉलोअर्स थे. वो बताते हैं कि एनसीआर में सबसे अच्छी जगह है दलित प्रेरणा स्थल. यहां पर दिल्ली नोएडा गाजियाबाद समेत पूरे एनसीआर से लोग कंटेंट बनाने आते हैं. जब आप यहां आयेंगे तो चारों तरफ आपको कंटेंट बनाने वाले ही दिखेंगे. इस पार्क में प्रवेश करने पर 15 रुपए का टिकट लगता हैं. उसके बाद आप अपना कंटेंट पूरे दिन बना सकते हैं.जानिए कैसे पहुंचे पार्क?दलित प्रेरणा स्थल सेक्टर 95 में पड़ता है. यहां आने के लिए आप सेक्टर 15 मेट्रो स्टेशन पर उतरते हैं. वहां से आप ऑटो या ई रिक्शा से जा सकते हैं. अपनी निजी वाहन से भी जा सकते हैं, लेकिन आपके गाड़ी लगाने के लिए उचित स्थान नहीं होगा, क्योंकि पार्किंग की यहां व्यवस्था नहीं हैं. यह पार्क सुबह 11 बजे से रात के आठ बजे तक खुला रहता है. यहां आप बड़ी मूर्ति और हरियाली का आनंद ले सकते है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : January 22, 2023, 11:39 IST
Source link
Why Maurice Dubois Is Leaving ‘CBS Evening News’ After John Dickerson – Hollywood Life
Image Credit: Michele Crowe/CBS News Maurice DuBois is bidding “farewell” to CBS Evening News at the end of…

