लखनऊ. लखनऊ में एक ऐसा बाजार है जिसे उत्तर प्रदेश का सबसे सस्ता इलेक्ट्रॉनिक मार्केट कहा जाता है. यहां आधी कीमत पर ब्रांडेड इलेक्ट्रॉनिक सामान मिलते हैं. खास बात यह है कि इस पूरे बाजार को मोबाइल रिपेयरिंग का हब भी माना जाता है. कहते हैं कि जो मोबाइल कहीं नहीं रिपेयर हो सकता वह यहां आसानी से कम कीमतों पर बन जाता है. इस बाजार का नाम है ”नाका हिंडोला” जो हुसैनगंज से ऐशबाग के बीच में पड़ता है. आज से करीब 30 साल पहले यह बाजार लखनऊ का एकमात्र ऐसा बाजार था जहां पर इलेक्ट्रॉनिक सामान मिलते जैसे-जैसे लखनऊ का विकास हुआ वैसे-वैसे अब लखनऊ में तमाम इलेक्ट्रॉनिक मार्केट मौजूद हैं, लेकिन आज भी जो पहचान और जो खासियत इस नाका हिंडोला बाजार की है वह किसी भी दूसरे मार्केट की नहीं है.
आधी कीमतों पर मिलता है इलेक्ट्रॉनिक सामानइस बाजार की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यहां पर इलेक्ट्रॉनिक ब्रांडेड सामान भी आधी कीमतों पर मिलता है. यानी जो ब्रांडेड मोबाइल शोरूम से 30,000 रुपए मिलेगा उसे इस मार्केट में आप 20,000 में खरीद सकते हैं. यही नहीं मोबाइल का टूटा हुआ डिस्प्ले हो या पूरी तरह से खराब हो चुका मोबाइल उसे भी यहां कम कीमतों पर एकदम नया जैसा करके ही ग्राहकों को दिया जाता है. बात करें दूसरे इलेक्ट्रॉनिक सामानों की तो यहां पर जो हेडफोन आपको शोरूम पर 5000 रुपए का मिलेगा वही हेडफोन आपको इस मार्केट में 2000 रूपए से लेकर ढाई हजार रुपए की कीमत पर मिल जाएगा.यही नहीं इस मार्केट में हमेशा ग्राहकों के लिए अच्छा डिस्काउंट भी चलता रहता है. यानी जैसे- हीटर, ब्लोअर, फ्रिज, एलईडी टीवी, एलइडी लाइट्स, झालर, मोबाइल, मोबाइल एसेसरीज, ट्राइपॉड, मोबाइल कवर , मीडिया माइक, वायरलेस साउंड, टेंपर्ड ग्लास और साउंड के साथ ही म्यूजिक सिस्टम सब कुछ यहां पर मिलता है.इलेक्ट्रॉनिक हब है यह मार्केटराजेश इलेक्ट्रॉनिक दुकान के मालिक राजेश ने बताया कि यह बाजार इलेक्ट्रॉनिक हब है. यहां पर सारा इलेक्ट्रॉनिक सामान मिल जाएगा जो लखनऊ के या पूरे उत्तर प्रदेश में कहीं पर भी नहीं मिलेगा. यह होलसेल का मार्केट है.ग्राहक मयंक ने बताया कि वह हमेशा इसी बाजार से इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीदते हैं क्योंकि यहां सस्ता मिलता है. उत्तर प्रदेश के अलग जिलों से भी यहां पर लोग मोबाइल बनवाने के लिए आते हैं, मोबाइल के सभी पार्ट यहां मिल जाते हैं.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : January 22, 2023, 06:42 IST
Source link
Lok Sabha passes insurance reform bill, raises FDI limit to 100% to boost competition, affordability
The Bill would lead to amendments in the Insurance Act, 1938, the Life Insurance Corporation Act, 1956, and…

