Sports

Rassie van der Dussen may get Highest Bidding price in IPL 2022 Mega Auction South Africa vs England Knock 94 | IPL 2022 Mega Auction: इस धाकड़ बल्लेबाज पर लगेगी सबसे बड़ी बोली! टूटेंगे सभी रिकॉर्ड्स?



नई दिल्ली: आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC T20 World Cup 2021) खत्म होने के तुरंत बाद आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन (IPL 2022 Mega Auction) को लेकर सरगर्मी बढ़ जाएगी. ग्लोबल टूर्नामेंट पर कई भारतीय फ्रेंचाइजियों के मालिकों की नजर है, क्योंकि यहां से कई धाकड़ प्लेयर्स निकलकर आएंगे जो दुनिया की सबसे मशहूर टी-20 लीग की शान बढ़ाएंगे.
नए सिरे से होगी IPL नीलामी
आईपीएल 2022 (IPL 2022) के लिए नए सिरे से खिलाड़ियों की बोली लगाई जाएगी, हालांकि कुछ क्रिकेटर्स पहले से ही रिटेन किए जाएंगे. अहमदाबाद (Ahmedabad) और लखनऊ (Lucknow) के तौर पर टूर्नामेंट से नई टीमें जुड़ चुकी हैं. इन दोनों फ्रेंचाइजियों को कुछ प्लेयर्स पहले से ही खरीदने की छूट मिल सकती है.
यह भी पढ़ें- जल्द होगा India vs Pakistan इंटरनेशनल मैच, इस वेन्यू पर टकराएंगे दोनों देशों के प्लेयर्स
इस धाकड़ बल्लेबाज को लेकर होगी जंग
आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन (IPL 2022 Mega Auction) में जिस खिलाड़ी को लेकर बिडिंग वॉर (Bidding War) छिड़ सकता है वो हैं दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के रॉसी वान डर डुसेन (Rassie van der Dussen). आखिर क्या वजह है कि इस क्रिकेटर्स को लेकर भारतीय फ्रेंचाइजियों की दिलचस्पी बढ़ गई है? 

T20 WC में डुसेन की तूफानी बल्लेबाजी
दरअसल आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC T20 World Cup 2021) के दौरान दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड (South Africa vs England) के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिला जिसमें रॉसी वान डर डुसेन (Rassie van der Dussen) ने शानदार बल्लेबाजी की जिसकी बदौलत प्रोटियाज टीम को 10 रन से फतह हासिल हुई.
 
 RESULT | #Proteas WIN BY 10 RUNS
Rabada claimed a final over hat-trick to ensure we end our #T20WorldCup campaign on a positive note
Key contributions from Shamsi (2/24), Pretorius (2/30), vd Dussen (94*) and Markam (52*) #ENGvSA #T20WorldCup #BePartOfIt pic.twitter.com/HX1IRuSgSl
— Cricket South Africa (@OfficialCSA) November 6, 2021
 
डुसेन ने इंग्लैंड को किया पस्त
रॉसी वान डर डुसेन (Rassie van der Dussen) ने 60 गेंदों पर 156.66 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 94 रन बनाए जिसमें 5 चौके और 6 छक्के शामिल हैं. यह टी-20 वर्ल्ड कप (ICC T20 World Cup) इतिहास में दक्षिण अफ्रीका (South Africa) की तरफ से सबसे बड़ा निजी स्कोर है. डुसेन को इस तूफानी पारी के लिए मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड से नवाजा गया.
आईपीएल में डेब्यू करेंगे डुसेन?
रॉसी वान डर डुसेन (Rassie van der Dussen) ने अब तक आईपीएल में डेब्यू नहीं किया है. साल 2021 के सीजन में वो बेन स्टोक्स (Ben Stokes) के रिप्लेसमेंट के तौर पर राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टीम की तरफ से खेलने वाले थे, लेकिन क्रिकेट साउथ अफ्रीका (Cricket South Africa) ने उन्हें ‘नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट’ (NOC) नहीं दिया. 

डेब्यू का शानदार टी-20 रिकॉर्ड
रॉसी वान डर डुसेन (Rassie van der Dussen) सभी टी-20 टूर्नामेंट को मिलाकर अब तक 140 मुकाबले खेले हैं जिसमें 38.23 की औसत और 130.17 की स्ट्राइक रेट से 4129 रन बनाए हैं जिसमें 3 शतक और 28 अर्धशतक शामिल हैं. उनका सर्वाधिक निजी स्कोर 112* है. इस दौरान उन्होने 284 चौके और 181 छक्के लगाए हैं.
डुसेन पर लगेगी सबसे बड़ी बोली!
इस शानदार रिकॉर्ड और शनिवार के प्रदर्शन को देखते हुए ये कहना गलत नहीं होगा कि रॉसी वान डर डुसेन (Rassie van der Dussen) को लेकर आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन (IPL 2022 Mega Auction) में टीम के मालिकों के बीच जद्दोजहद देखने को मिलेगी, इस वजह से उनकी कीमत रिकॉर्ड आंकड़े को भी पहुंच सकती है. अब देखना हो कि डुसेन किस आईपीएल टीम का हिस्सा बनते हैं.
 





Source link

You Missed

नक्सली हथियार छोड़ने को तैयार! डिप्‍टी CM बोले- लेटर की सत्‍यता की जांच जरूरी
Uttar PradeshSep 17, 2025

महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा, दो साल पुराना निर्माण गुणवत्ता पर उठे सवाल।

अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा है। यह बातें सोशल मीडिया पर…

Scroll to Top