Uttar Pradesh

उन्नाव में JCB लूट कांड का पुलिस ने किया खुलासा, चालक ही निकला असली मास्टरमाइंड 



उन्नाव: उन्नाव में चौकीदार को बंधक बनाकर लुटेरे बुलडोजर (जेसीबी) को लूट ले गए थे. जिसका उन्नाव पुलिस ने 72 घंटे में लूट का खुलासा किया है. पुलिस टीम सर्विलांस की मदद से मास्टर माइंड आरोपी चालक तक पहुंची. बुलडोजर चालक ने अपने 4 दोस्तों के साथ हथियारों के दम पर एक चौकीदार को बंधक बनाकर बुलडोजर लूट की घटना को अंजाम दिया था. पुलिस ने जेसीबी चालक व उसके दोस्तों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से बुलडोजर और तमंचा जब्त कर लिया है.

उन्नाव की गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र स्थित ट्रांसगंगा सिटी के एक यार्ड से मेरठ की एक कार्यदाई संस्था के बुलडोजर को 18 जनवरी की देर रात चौकीदार रामकिशोर को बंधक बनाकर हथियारों के दम पर लूट ले गए थे. लूट की वारदात से गंगाघाट पुलिस की जमकर किरकिरी हुई थी. घटना के बाद एसपी उन्नाव सिद्धार्थ शंकर मीना ने कोतवाली प्रभारी को फटकार भी लगाई थी.

खुलासे के लिए टीम का हुआ था गठन

एसपी ने लूटकांड के खुलासे के लिए तीन टीमें गठित की थी. जिसमें एसओजी, सर्विलांस टीम व गंगाघाट कोतवाली पुलिस शामिल की गई थी. एसपी ने जल्द से जल्द खुलासे का अल्टीमेटम दिया था.खुलासे में लगी टीमों ने 72 घंटे के अंतराल में सर्विलांस की मदद से खुलासा करते हुए लूटे गए बुलडोजर को आरोपियों के साथ बरामद कर लिया है.

बुलडोजर चालक ही निकला आरोपी

लूट का मास्टरमाइंड कोई और नहीं बल्कि बुलडोजर चालक शिवमोहन राजपूत निकला है.आरोपी माखी थाना क्षेत्र के उमेशखेड़ा गांव का रहने वाला है. घटना की रात आरोपी चालक के मोबाईल नम्बर की लोकेशन के आधार पर कल देर रात पुलिस ने उठाया था. पुलिस पूछताछ में बुलडोजर चालक शिवमोहन राजपूत ने घटना स्वीकार करते हुए साथ में शामिल रहे 4 साथी नीरज यादव, दुर्गेश सिंह, रोहित कश्यप व दुर्गेश कश्यप के नाम भी कबूल दिए.

चौकीदार को बनाया था बंधक

सीओ सिटी आशुतोष कुमार ने बताया कि 18 जनवरी की रात एक फर्म के सुपरवाइजर अनुज ने थाना गंगाघाट पुलिस को सूचना दी कि उनके चौकीदार को बंधक बना कर जेसीबी को लूट लिया गया है.उनके तहरीर पर अभियोग पंजीकृत किया गया. जिसके बाद तुरंत पुलिस सक्रिय हुई. अलग-अलग टीमें बनाई गई. गहराई से इसकी जांच की गई तो उसमें प्रारंभिक जांच में ही ड्राइवर संदिग्ध पाया गया.

चालक ने आरोप को स्वीकार किया

कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि हाजीपुर के एक बाग में जेसीबी छिपाकर रखी थी. जिसको बेचने का प्लान कर रहे हैं. एसओजी और गंगा घाट पुलिस के नेतृत्व में पूरी टीम मिलकर के इन पांचों को गिरफ्तार की. जेसीबी के अलाव दो मोटरसाइकिल और चौकीदार का मोबाइल और दो तमंचे जो घटना में प्रयोग किया था, सब बरामद किए गए हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : January 21, 2023, 23:28 IST



Source link

You Missed

Scroll to Top