गोरखपुर : जब से यूपी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार बनी तब से गोरखपुर के टेराकोटा कलाकारों की मानो किस्मत ही खुल गयी हो. एक जिला एक उत्पाद की नीति के तहत मिली पहचान ने कलाकारों के लिए सफलता के द्वार खोल दिए हैं . मुख्यमंत्री के नेतृत्व वाली यूपी सरकार ने टेराकोटा कलाकारों को निःशुल्क इलेक्ट्रिक चाक, मिट्टी गुथने की मशीन और इनके लिए बैंक से लोन की सुविधा उपलब्ध करवाई है और सरकार इन्हें 25 %सब्सिडी भी दे रही है .सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार का सहयोग टेराकोटा कलाकारों को मिल रहा है. पहले जिस व्यवसाय से इनका परिवार भी नहीं चल पाता था . आज उसी व्यवसाय से इनका परिवार भी चल रहा है और साथ ही साथ अच्छी आमदनी भी हो रही है . तभी तो टेराकोटा कलाकार कह रहे है कि वह अब अपने परंपरागत व्यवसाय को बच्चों को भी सीखा रहे है और हमारे बच्चे भी इस व्यवसाय में रुचि लगा रहे है.देश-विदेश में बढ़ रही है टेरोकोटा में बनाई कलाकृतियों की मांग:टेराकोटा कलाकार जितेंद्र मूर्ति दास का कहना है की टेराकोटा में प्लान्टर वैरायटी की डिमांड सबसे अधिक है.जबसे योगी जी की सरकार यूपी में आई है तबसे टेराकोटा की और मांग अधिक बढ़ गयी है. सैकड़ों वैरायटी के साथ टेराकोटा की तमाम कलाकृतियां ग्राहकों का मन मोह लेती है. यूपी के बाहर अन्य प्रदेशों में भी गोरखपुर के टेरोकोटा में बनाई कलाकृतियों की मांग बढ़ती ही जा रही है.सुनील कुमार का कहना है कि टेराकोटा की कलाकृतियां हमारे पूर्वजों की देन है.सरकार हमारा बहुत सहयोग करती है पूरे भारत मे टेराकोटा कलाकृतियों मांग है. हम लोग यही काम पीढ़ी दर पीढ़ी करते आ रहे है ,यूपी ही नही अन्य प्रदेशों की सरकारें भी हमारा बहुत सहयोग करती है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : January 21, 2023, 19:27 IST
Source link
Common Management Admission test application deadline extended till Nov 24
NEW DELHI: Bowing to multiple requests from candidates, the National Testing Agency (NTA) has extended the last date…

