India vs New Zealand 2nd ODI: टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और कप्तान रोहित शर्मा ने सभी को चौंकाते हुए प्लेइंग 11 में एक भी बदलाव नहीं किया. बतौर स्पिनर कुलदीव यादव (Kuldeep Yadav) एक बार फिर टीम में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे, जिसके चलते उनके एक साथी खिलाड़ी को लगातार दूसरे मैच में भी प्लेइंग 11 से बाहर बैठना पड़ा.
कुलदीव बने इस खिलाड़ी के डूबते करियर की वजह
कुलदीव यादव (Kuldeep Yadav) पिछले कुछ समय से काफी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. उनके इस बेहतरीन खेल के चलते लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) लगातार प्लेइंग 11 में अपनी जगह बनाने में नाकाम हो रहे हैं. युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) सीरीज के पहले मैच में भी अपनी जगह बनाने में नाकाम रहे थे. इससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ भी युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को प्लेइंग 11 से बाहर बैठाकर कुलदीव यादव (Kuldeep Yadav) को जगह दी गई थी.
टीम इंडिया में अभी तक के आंकड़े
युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने साल 2016 में अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत की थी. युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) टीम इंडिया के लिए अभी तक 71 वनडे और 74 टी20 मैच खेल चुके हैं. वनडे में उनके नाम 5.26 की इकॉनमी के साथ 119 विकेट दर्ज हैं, वहीं टी20 में वह अभी तक 8.18 की इकॉनमी के साथ 90 विकेट हासिल कर चुके हैं. वहीं, युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी मैच हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था.
दूसरे वनडे के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी.
दूसरे वनडे के लिए न्यूजीलैंड की प्लेइंग 11
फिन एलेन, डेवोन कॉन्वे, हेनरी निकोल्स, डेरिल मिचेल, टॉम लाथम (विकेटकीपर/कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सेंटनर, हेनरी शिपले, लॉकी फर्ग्यूसन, ब्लेयर टिकनर.
भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com – अब किसी और की ज़रूरत नहीं
Tigers Move Closer to Mysuru as Prey Abundance Lures Them Out of Forests
Bengaluru: Tigers are increasingly venturing out of Bandipur National Park into nearby farmlands and villages in Mysuru district,…

