अमेठीः उत्तर प्रदेश के अमेठी जनपद में पंचायत सहायकों के इस्तीफे के बाद गांवों में कामकाज प्रभावित हो रहे हैं. वहीं गांव के लोगों को अपने कार्य करवाने के लिए तहसील और मुख्यालय के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं. पंचायती राज विभाग का कहना है कि जल्दी सभी रिक्त पदों को भरते हुए विकास कार्य करवाए जाएंगे. आपको बता दें कि कुल 53 ग्राम पंचायत ऐसी हैजहां पर पंचायत सहायकों ने इस्तीफा दे दिया है.गौरतलब हो कि शासन की योजनाओं का लाभ जिनमें आवास पेंशन शौचालय के साथ जरूरी कार्यों में लगने वाले जरूरी प्रमाण पत्रों के आवेदन के लिए अब पंचायत सहायक न होने की दशा में गांव के लोगों को तहसील ब्लॉक के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं. जिससे गांव में न सिर्फ विकास कार्य प्रभावित हैं बल्कि लोगों को समस्या का भी सामना करना पड़ रहा है. जिले की 682 ग्राम पंचायतों में 53 पंचायत सहायकों ने अलग-अलग समय अपना इस्तीफा विभाग को सौंप दिया. जिसके बाद गांव में कामकाज ठप हो गया.क्या होता है पंचायत सहायकों का काम शासन ने ग्राम प्रधान के कार्यों को निपटाने और गांव के लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ देने के लिए पंचायत सहायक गांव में तैनात किए थे. जिसके बाद कुछ दिनों तक तो गांव में विकास कार्य की रफ्तार ने तेजी पकड़ी.अब 53 ग्राम पंचायतों में इस्तीफे के बाद गांवके विकास कार्यों की गति धीमी हो गई है.जिला पंचायत राज अधिकारी श्रीकांत यादव ने बताया कि 53 पंचायत सहायकों ने इस्तीफा दिया है. इसकी सूचना शासन को भेज दी गई है. शासन द्वारा पुनः इन 53 ग्राम पंचायतों में रिक्त पदों को भरने के लिए प्रक्रिया जारी है. कार्यालय के साथ-साथ खंड विकास स्तर पर आवेदन पत्र प्रस्तुत किए जा रहे हैं. जल्द ही पंचायत सहायकों को इन रिक्त ग्राम पंचायतों में नियुक्त कर दिया जाएगा.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : January 20, 2023, 20:00 IST
Source link
Health Tips: रात को सोने से पहले बस 2 मिनट कर लें ये 1 काम, पाएं गहरी नींद और तनाव से मुक्ति! जानें तरीका – Uttar Pradesh News
Last Updated:November 11, 2025, 20:39 ISTFoot Massage Benefits Before Sleep: दादी-नानी का एक पुराना नुस्खा आज भी सेहत…

